18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ”एक साजिश जाल” का ट्रेलर आउट होते ही हुआ वायरल

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा एवं पूजा गांगुली स्‍टारर रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेनमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है. फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस फिल्‍म के […]

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा एवं पूजा गांगुली स्‍टारर रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेनमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है.

फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस फिल्‍म के ट्रेलर को 19 घंटों में 767,242 बार देखा गया है, जो एक रिकॉर्ड है.

फिल्‍म के ट्रेलर के अनुसार, फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है. इसमें खेसारीलाल यादव को नवोदित अभिनेत्री पूजा गांगुली से प्रेम हो जाता है. लेकिन पैसे का जोर ऐसा चलता है कि पूजा खेसारी को छोड़ने को मजबूरी हो जाती है. ऐसे वक्‍त में खेसारी के पास शुभी शर्मा की इंट्री होती है, लेकिन एक सच्‍चे प्रेमी की तरह खेसारी, पूजा और उसके प्रेमी को मिलाने की ठान लेता है.

फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स उत्‍सुकता पैदा करने वाला है. फिल्‍म में कई ऐसी चीजें हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ सकती हैं. एक्‍शन, इमोशन, गाने और संवाद फिल्‍म की खूबसूरती है. ट्रेलर देखकर यही लगाता है.

ट्रेलर में फिल्‍म के सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं में शानदार नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के प्रोड्यूसर बाबू त्‍यागी और संजय अग्रवाल, सहनिर्माता मनीष चतुर्वेदी और निर्देशक एम आई राज हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आचार्य, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्म में काजल यादव का एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें