भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में आम्रपाली दुबे की इंट्री! पोस्टर वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और सहर आफसा स्टारर फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का डांस पोस्टर जारी कर दिया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं जिनका रंग बिरंगी कॉस्ट्यूम में पोज ठुमकों वाला है. […]
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और सहर आफसा स्टारर फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का डांस पोस्टर जारी कर दिया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं जिनका रंग बिरंगी कॉस्ट्यूम में पोज ठुमकों वाला है.
हालांकि पोस्टर में फिल्म की लीड अभिनेत्री सहर आफसा ढोल लेकर फ्रंट में दिखी रही हैं, मगर आम्रपाली की पोस्टर पर इंट्री ने फिल्म के आकर्षण को और बढ़ाया है. पोस्टर पर खेसारीलाल भी नजर आ रहे हैं.
निर्माता निशांत उज्जवल ने बताया कि ‘मेहंदी लगाके रखना’ रीमार्केबल फिल्म थी. ऐसे में जब हम इसका सिक्वल बना रहे हैं, तो हमारे सामने एक चाइलेंज भी है कि हम फिल्म को और कितना बेहतर बना पाते हैं. यही वजह है कि ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को हम बड़े पैमाने पर लेकर आ रहे हैं. इसके लिए फिल्म के लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा बेहद मेहनत कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि,’ जहां तक बात आम्रपाली दुबे की है तो वे हमारी स्टोरी की डिमांड हैं. डांस पोस्टर में उनकी मौजूदगी फिल्म के लिए सकारात्मक है. हम फिल्म के अंदर जबरदस्ती कोई प्रयोग भी नहीं कर रहे. रजनीश मिश्रा ने ही इसका पहला पार्ट बनाया था, जिसने इतिहास रचा था. इसलिए हम सबों को उन पर पूरा भरोसा है. बस मैं इतना कहना चाहूंगा कि जब फिल्म रिलीज होगी, तो दर्शक इसे खूब प्यार दें और फिर इतिहास बने.
यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बन रही ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव और सहर आफसा के अलावा एक बार फिर ऋतु सिंह नजर आयेंगी. तो एक गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का भी दमदार एपीयरेंस होगा.
फिल्म में श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे. प्रोजेक्ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन सर्वेश हैं. गीत विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा का होगा. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.