भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षारा सिंह एक हरी साड़ी में नीले रंग का बैट्री रिक्शा चलाते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह कहते हुए सुनाई पड़ती है कि “चलो गोरखपुर भ्रमण करने चलो. कोई बैठना चाहता है मेरे साथ, वह भी बिना चाबी के… पीछे तो देखो.” इसके बाद पीछे से दो आदमी रिक्शा को धक्का देते हुए कहते हैं कि ‘मैम थक गए धक्का लगाते-लगाते चाबी नहीं है.’ इस तरह वीडियो खत्म हो जाता है. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो के नीचे कमेंट किया कि मैम गोरखपुर में आपका स्वागत है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कब आ रही है गोरखपुर?’ बता दें कि अक्षरा सिंह का यह वीडियो 4 अगस्त 2023 का है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Discharge: सैफ के डिस्चार्ज के बीच सुपर स्ट्रेस्ड दिखीं करीना कपूर, सामने आया VIDEO