Amrapali Dubey: बिना पैसे खर्च किए इस प्लेटफॉर्म पर देखें आम्रपाली दुबे की ये 3 फिल्में, बिल्कुल नहीं होंगे बोर
आम्रपाली दुबे के अगर आप फैन हैं तो, आप उनकी ये तीन फिल्में फ्री में देख सकते हैं. अगर आप किसी वजह से इन मूवीज को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं, तो इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
Bhojpuri Adda: आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. दोनों ने निरहुआ हिंदुस्तानी 3, निरहुआ चलल लंदन, सिपाही, राम लखन जैसी मूवीज में साथ काम किया है. आज आपको आम्रपाली की तीन ऐसी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिसे आप बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं.
भोजपुरी फिल्म डोली सजा के रखना
भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ 2 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव ने साथ में काम किया है. इसकी कहानी पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है. इसे आप यूट्यूब चैनल SRK Music पर फ्री में देख सकते हैं. इस मूवी में क्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज ने काम किया है. असे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
भोजपुरी फिल्म विद्या
भोजपुरी फिल्म विद्या में आम्रपाली दुबे के साथ-साथ प्रिया दीक्षित, सुजीत सारथक, प्रत्यक्षा तिवारी ने काम किया है. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा तो इसे आप बी 4 यू भोजपुरी चैनल पर बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं. इसके डायरेक्टर इस्तियाक शेख है. फिल्म को अबतक 45 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसे 6 महीने पहले ही इस चैनल पर अपलोड किया गया था.
भोजपुरी फिल्म नईहर
आम्रपाली दुबे की फिल्म नईहर अगर आपने किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं देखी तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म में आम्रपाली के साथ गौरव झा नजर आए है. इसके अलावा फिल्म का हिस्सा संजय पांडे, श्रद्धा नवल और रजनीश झा ने भी काम किया है. आप इसे बी 4 यू भोजपुरी चैनल पर देखकर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.