Loading election data...

भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में मिस जम्मू अनारा गुप्ता संग रोमांस करेंगे अंकुश राजा, तसवीरें वायरल

भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' के सेट से कुछ तसवीरें सामने आई है. तसवीरों में अंकुश राजा और अनारा गुप्ता साथ दिख रहे है. 'पकड़उवा बियाह' की शूटिंग अयोध्या में होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 11:40 AM
an image

Pakduwa Biyah: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अंकुश राजा के गाने काफी पसन्द किए जाते है. अंकुश इन दिनों अपने अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ (Pakduwa Biyah) को लेकर चर्चा में है. इसमें उनके साथ अनारा गुप्ता है. अंकुश और अनारा की रोमांटिक तसवीरें वायरल हो रही है. फोटोज में दोनों का अंदाज देखने लायक है.

वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’

यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओटीटी के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं. तसवीरों में अंकुश राजा, अनारा गुप्ता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है. अंकुश राजा और अनारा गुप्ता अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ की शटिंग अयोध्या में जोर- शोर से चल रही है.

भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में मिस जम्मू अनारा गुप्ता संग रोमांस करेंगे अंकुश राजा, तसवीरें वायरल 3

सोशल मीडिया पर तसवीरें वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों में अनारा गुप्ता शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रही हैं. उनके मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र दिख रहा है. साड़ी में वो काफी खूबसूरत लग रही है. उनका मेकअप भी काफी अच्छा लग रहा है. अंकुश राजा की बात करें तो वो भी तसवीरों में काफी स्मार्ट लग रहे है. दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है.

भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में मिस जम्मू अनारा गुप्ता संग रोमांस करेंगे अंकुश राजा, तसवीरें वायरल 4
जानें कहां होगा रिलीज

वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ को लेकर खबर है कि सीरिज के कुछ एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. बता दें कि यह भोजपुरी का पहला वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं. इसके निर्देशक विकास तिवारी ‘विक्की’ हैं. ‘पकड़उवा बियाह को ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा. यह दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है.

वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में अंकुश – राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वी आई बी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप व अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है. डीओपी बासु हैं. प्रोडक्शन हेड सोनू कुमार हैं. ई पी सोनू शेख हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read: Bhojpuri Bolbam Song: खेसारी लाल का नया गाना ‘भोला संघे फोटो’ रिलीज, यूट्यूब पर मिल रहे ताबड़तोड़ लाइक्स
Exit mobile version