भोजपुरी स्टार कल्लू को हो गया ये हाल, बोले- मुझे मेरी बीवी से बचाओ; 1 साल पहले हुई थी शादी

सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ' का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है. मूवी को आप 11 जनवरी को भोजपुरी सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | January 9, 2025 4:59 PM
an image

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है, जिसे दर्शक बड़े ही चाव के साथ एंजॉय करते हैं. अब उनकी फिल्म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है. मूवी को आप टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर 11 जनवरी को शाम 6 बजे से देख सकते हैं. फिल्म दंगल प्ले ऐप पर भी रिलीज किया जा रहा है.

एंटरटेनमेंट का डोज देती है फिल्म

राजकिशोर प्रसाद की ओर से निर्देशित और अरविंद अकेला कल्लू, मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता स्टारर फिल्म में दर्शकों को रोमांस के साथ साथ एंटरटेनमेंट का तड़का मिलेगा. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कल्लू दो शादी करते हैं और फिर फंस जाते हैं. दमदार डायलॉग और मजेदार कहानी आपको टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी.

अरविंद अकेला कल्लू ने फिल्म को लेकर कही यह बात

मुझे मेरी बीवी से बचाओ के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं. वहीं गानों के सुर को संगीतकार ओम झा ने सजाया है. अरविंद अकेला कल्लू ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा कि इस कॉमेडी मूवी को देखना बिल्कुल भी मिस न करें. इसे वीकेंड में जरूर अपने परिवार के साथ देखें. वहीं, निर्देशक राज किशोर प्रसाद ने बताया कि फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसकी कहानी ऐसी है कि यह आपको हंसने के साथ एक जरूरी सीख भी देगी.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी के इस सुपरस्टार की बेटी बनी अग्निवीर, ग्लैमर वर्ल्ड की जगह चुना सेना का रास्ता, जानें नाम

Exit mobile version