13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब खेसारी लाल की ‘भौजी’ नाचने लगीं तो कौन हो गया फेल? आप भी जानना चाहते हैं तो देखिए VIDEO

Khesari Baarat Mein Nacheli Song: भोजपुरी फिल्मों के मल्टी टैलेंटेड एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नया सॉन्ग लेकर आ चुके हैं. इस बार उनका सॉन्ग ‘बारात में नाचेली’ (Baarat Mein Nacheli) टाइटल से आया है.

Khesari Baarat Mein Nacheli Song: भोजपुरी फिल्मों के मल्टी टैलेंटेड एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नया सॉन्ग लेकर आ चुके हैं. इस बार उनका सॉन्ग बारात में नाचेली (Baarat Mein Nacheli) टाइटल से आया है. गाने में खेसारी लाल यादव फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. शादी में डांस करने वाली दूल्हे की भाभी पर गाने में दमदार लाइन्स लिखी गई हैं.

Also Read: 26 जनवरी को निरहुआ की शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ की रिलीजिंग, एक्टर ने कहा- देशभक्ति का मैसेज देने की कोशिश
‘बारात में नाचेली’ गाने में अलग अंदाज

खेसारी लाल के गाने बारात में नाचेली की कई लाइन्स सुनकर हंसी भी आएगी और डांस का मूड भी करेगा. जब खेसारी लाल अपने अंदाज में चुवे झुला से पसीना करूवा तेल भईल बा गाते हैं, उस सीन को देखकर आप भी खेसारी लाल के फैन हो जाएंगे. उनके गाने को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिल रहे हैं.


Also Read: रानी चटर्जी साड़ी पहनकर बनीं ‘अलबेली’, बाद में बुलेट पर सवार होकर दिखाया अपना ‘दबंग लेडी’ वाला लुक
गाने को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज

टिप्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर सॉन्ग बारात में नाचेली रिलीज किया गया है. गाने को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में लिरिक्स और म्यूजिक श्याम देहाती की है. आप भी खेसारी लाल यादव के जबरा फैन हैं तो इस भोजपुरी गाने को देखना ना भूलें. गाने को देखकर आप मायूस नहीं होंगे.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें