26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकुश राजा का नया गाना ‘नाथिया बेच के मईहर जाईब’ रिलीज, नवरात्रि मनाने मैहर जाएंगी अनीषा पांडे

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों नवरात्रि का गाना धूम मचा रहा है. अब अंकुश राजा का नया गाना 'नाथिया बेच के मईहर जाईब' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में अनीषा पांडे मैहर जाकर दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी कर रही हैं.

Bhakti Song 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री में यूं तो अभी हर जगह नवरात्रि के गाने छाये हुए है. ऐसे में अब भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘नाथिया बेच के मईहर जाईब’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. गाने को आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में अंकुश राजा को अपनी प्रेमिका से साथ पोन पर नवरात्रि की तैयारियों को लेकर बातचीत करते देखा जा सकता है. वहीं अनीषा पांडे इस दौरान कह रही हैं कि वह मैहर जाकर माता रानी की अराधना करना चाहती है. गाने में उनका लुक एक दम महाराष्ट्रियन जैसा दिख रहा है. बॉस रामपुरी ने इसके लिरिक्स और श्याम सुंदर ने इसका म्यूजिक दिया है.

In the Bhojpuri industry, Navratri songs are everywhere right now. In such a situation, now Bhojpuri singer Ankush Raja’s new song ‘Nathiya Bech Ke Mayhar Jaib’ has been released. The song is getting tremendous views. The song has been released on Adishakti Films YouTube channel. In the video, Ankush Raja can be seen chatting with his girlfriend about the preparations for Navratri on Pon. At the same time, Anisha Pandey is saying that she wants to go to Maihar and worship Mata Rani. His look in the song looks like a Maharashtrian. Boss Rampuri has given its lyrics and Shyam Sundar has given its music.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें