22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ढूंढ रही ‘पल भर के लिए प्यार’, मोनालिसा का दिखा ‘साड़ी अवतार’, दोनों में हिट कौन?

Bhohpuri Beauty Queen: आए दिन भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की सुपरस्टार एक्टर्स रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और मोनालिसा (Monalisa) की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनकी Instagram पर तसवीर पोस्ट होने के बाद यूजर्स कमेंट्स बॉक्स भर देते हैं. दोनों एक्टर्स की रविवार को साड़ी में तसवीर दिखी.

Bhohpuri Beauty Queen: आए दिन भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की धाकड़ और सुपरस्टार एक्टर्स रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और मोनालिसा (Monalisa) की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनकी Instagram पर तसवीर पोस्ट होने के बाद यूजर्स कमेंट्स बॉक्स भर देते हैं. दोनों एक्टर्स की रविवार को साड़ी में तसवीर (Saree Look) दिखी. राना चटर्जी किसी के ख्यालों में गुम रही, दूसरी तरफ मोनालिसा ने नाराजगी में और खूबसूरत होने का जिक्र कर दिया.

Also Read: बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शरमा जाएं, भोजपुरी इंडस्ट्री की पांच हुस्न परियों का जलवा आपने भी देखा है?

Instagram पर रविवार को मोनालिसा का साड़ी अवतार दिखा. तसवीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा जब आप नाराज होते हैं तब और भी हसीन लगते हैं. अब, एक्ट्रेस किससे नाराज हैं? इसका जवाब तो उन्हें ही पता होगा. उनकी तसवीर पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स जरूर किए.

मोनालिसा की तसवीर की तरह एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी साड़ी में दिखी. तसवीर में रानी चटर्जी किसी की यादों में खोई हैं. रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही.कुछ दिनों के ब्रेक के बाद रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर लौटी हैं. वो कभी वर्कआउट से जुड़ी तसवीर पोस्ट करती हैं तो कभी कुछ और.

Also Read: मेरे बदन को भिगो रहे हो, VIDEO में देखिए कैसे Monalisa ने इस गाने पर साड़ी में झूमकर किया रोमांटिक डांस

रानी चटर्जी और मोनालिसा की बात करें तो दोनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. रानी चटर्जी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बोला जाता है. दूसरी तरफ मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी इंडस्ट्री पर अपना जलवा दिखाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब साड़ी में किसका लुक ज्यादा दिलकश है? इसका जवाब ढूंढने का जिम्मा आपका है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें