17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोषी द्विवेदी का ये लोकगीत रिलीज, गोल्डी यादव का आवाज फैन्स को बना रहा है दीवाना

तोशी द्विवेदी का भोजपुरी गाना "दहेज मेरे बाप का" अब रिलीज हो चुका है. इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और वे तोशी के डांस मूव्स के दीवाने हो रहे हैं.

गोल्डी यादव और तोशी द्विवेदी ने एक नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम “दहेज मेरे बाप का” है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर उपलब्ध है. इसमें गोल्डी यादव ने गायन किया है और तोशी द्विवेदी ने बेहतरीन डांस किया है. गाने को सुनने के बाद लोगों को गोल्डी की आवाज़ में बहुत पसंद आई है.

दिल जीत रहे हैं तोशी के डांस मूव्स

गाने के वीडियो में एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी भारतीय लुक में साड़ी पहनकर बहुत खूबसूरती से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं. उनका डांस और नजाकत देखने लायक है. उन्होंने इस गाने के फिल्मांकन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया है. यह लोकगीत एक सिचुएशनल सॉन्ग है, जिसमें दिखाया गया है कि पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में दहेज जैसी कुप्रथा कैसे बाधा डालती है.

गाना कैसा है

गाने में यह बताया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने पति से हर बात मनवाने की कोशिश करती है और शादी में दिए गए दहेज की याद दिलाती है. गाने में उसने कहा है कि घर में जो कुछ भी है, वह सब मेरे पिताजी द्वारा दहेज में दिया गया है. वह यह भी कहती है कि जब दहेज के रूप में उसकी सभी मांगें पूरी हो गई हैं, तो क्यों ना उसकी भी मांगें पूरी की जाएं.

इस गाने की कास्ट और क्रू

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘दहेज मेरे बाप का’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के बोल गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, और संगीतकार आर्या शर्मा ने उसे मधुर संगीत में ढाला है. गाने के वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है, जबकि कोरियोग्राफर अनुज मौर्या ने नृत्य का निर्देशन किया है. दीओपी संतोष यादव ने कैमरा का काम किया है और एडिटिंग प्रवीण यादव ने की है. गाने का प्रोडक्शन पंकज सोनी के अधीन है.

Also Read- पवन सिंह और क्वीन शालिनी की सड़िया बुलूकिया ने मचाई धूम, यूट्यूब पर गाना 2.5 करोड़ के ऊपर

Also Read- ‘छम्मा छम्मा’ का भोजपुरी वर्जन लेकर आ गई है नम्रता मल्ला, यहा देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें