गरीबी में गुजारा बचपन, आसान नहीं था भोजपुरी स्टार निरहुआ का सुपरस्टार बनने का सफर
दिनेश लाल यादव निरहुआ आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से एक माने जाते हैं. वे बहुत गरीबी में पले-बढ़े और शादियों में गाना गाते थे, लेकिन अपनी मेहनत से पहचान बनाई. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता ही नहीं, बल्कि गायक भी हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भोजपुरी के सबसे महंगे स्टार्स में गिना जाता है. उन्होंने आज जिस मुकाम को हासिल किया है, वहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. निरहुआ का स्टारडम ऐसा है कि उनकी फिल्मों और गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर महीने उनके कई गाने रिलीज होते हैं. कभी निरहुआ के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, और 21 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था. लेकिन निरहुआ ने कभी हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत से वह मुकाम हासिल किया जिसे कई लोग सिर्फ सपना ही देख सकते हैं.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. निरहुआ ने ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. गाजीपुर के गांव टंडवा के निवासी निरहुआ के परिवार में सात लोग थे, और सभी का गुजारा उनके पिता की 3500 रुपये की सैलरी से होता था. घर की हालत इतनी खराब थी कि पेट भरना भी मुश्किल होता था.
निरहुआ का बचपन मुश्किल में गुजरा
निरहुआ के पिता को कमाने के लिए अपनी पत्नी और तीन बेटियों को गांव में छोड़कर दो बेटों के साथ कोलकाता जाना पड़ा. बताया जाता है कि कोलकाता में उनके पिता एक झोपड़ी में रहते थे और मजदूरी करके कुछ पैसे कमाते थे. निरहुआ से घर की हालत देखी नहीं गई, इसलिए वह गांव लौट आए और अच्छे से पढ़ाई करने का फैसला किया. किसी तरह उन्होंने बी. कॉम तक की पढ़ाई पूरी की और फिर काम की तलाश में निकल पड़े.
भाई को देख सिंगर बने
निरहुआ के पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा विदेश जाकर कुछ कमाए और परिवार को गरीबी से बाहर निकाले. लेकिन निरहुआ ने अपने चचेरे भाई विजय लाल यादव को देखकर उनकी तरह भोजपुरी सिंगर बनने का फैसला किया. उन्होंने बहुत मुश्किल के दिन देखे, हालत ऐसी थी कि उनके पास एक साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे और जहां भी जाना होता, पैदल ही जाते. गुजारे के लिए उन्होंने शुरुआत में शादियों में भी गाने गाए.
‘निरहुआ सटल रहे’ से मिला स्टारडम
निरहुआ ने ‘निरहुआ सटल रहे’ म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया और इससे बड़ा तहलका मच गया. इसके बाद, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आगे मुड़कर नहीं देखा। यह एल्बम 2003 में रिलीज हुआ था. इससे पहले भी उन्होंने दो और म्यूजिक एल्बम्स लॉन्च किए थे, पर वे इतने खास नहीं चले थे.
एक फिल्म से लेते हैं इतनी फीस
दिनेश लाल यादव मुंबई गए और वहां ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ में गाने गाने के साथ-साथ एक्टिंग भी की. उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ बहुत प्रसिद्ध हुई और आज भी लोग उन्हें पसंद करते हैं. अब वे एक फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये की फीस लेते हैं.
Also Read- Bhojpuri Song : अब भूल जा ‘मरून कलर सड़िया’…ट्रेंडिंग में आयल बा ‘मीठी मीठी बोलिया’
Also Read- Amrapali-निरहुआ की जोड़ी ने इस भोजपुरी गाने में मचाई धूम, बना नया रिकॉर्ड!