23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में दरार, Instagram पर एक-दूसरे को कर दिया ब्लॉक?

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की नेक्स्ट मूवी ‘दुलहिन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) भी लीड रोल हैं. इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में खबरें उड़ी हैं कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है.

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की नेक्स्ट मूवी दुलहिन वही जो पिया मन भाये (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) लीड रोल में हैं. इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में खबरें उड़ी हैं कि खेसारी लाल और काजल राघवानी के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है.

Also Read: काजल राघवानी के ‘मरने’ की बात पर बज उठा- त्वाडा कुत्ता टॉमी… VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी एक्ट्रेस काजल राघवानी के जवाब में सच?

एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ रिश्ते को लेकर किसी तरह के कमेंट्स नहीं किए हैं. दोनों को-स्टार रहे हैं. साथ में कई फिल्में की हैं. दोनों की कई फिल्में रिलीज होने वाली है. इसी बीच काजल राघवानी के सोशल मीडिया पोस्ट्स से अंदेशा होता है कि उनकी जिंदगी में कुछ तो उथल-पुथल चल रहा है. कुछ दिन पहले काजल ने एक खास पोस्ट किया. पोस्ट में आप जो करते हैं वो वापस आपको मिलता है का जिक्र था. एक दिन पहले भी काजल ने बिग बॉस फेस शहनाज गिल के फेमस डायलॉग त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता’ पर वीडियो पोस्ट करके कुछ कहने की कोशिश की थी.

फैंस के कमेंट्स पर काजल का जवाब

काजल राघवानी के शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई कमेंट्स किए गए. कुछ कमेंट्स में काजल राघवानी और खेसारी लाल के रिश्ते में जारी खटास को लेकर सवाल थे. एक फैन ने काजल से सवाल किया कि क्या उन्होंने खेसारी लाल यादव को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है? इस सवाल के जवाब में काजल ने ब्लॉक करने की बात का गोलमोल जवाब दिया.

Undefined
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में दरार, instagram पर एक-दूसरे को कर दिया ब्लॉक? 3
तो, खेसारी के साथ फिल्म नहीं करेंगी?

काजल राघवानी से दूसरा सवाल खेसारी लाल यादव के साथ नई मूवी को लेकर था. इसके जवाब में काजल ने इतना ही कहा- पहले की फिल्में रिलीज हो जाएं. उसके बाद आगे काम करने की सोचेंगी. हालांकि, काजल की तरफ से खेसारी लाल से जुड़े सवाल पर कुछ खास नहीं बताया गया. दूसरी तरफ इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक दोनों स्टार्स के बीच कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है.

Undefined
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में दरार, instagram पर एक-दूसरे को कर दिया ब्लॉक? 4
Also Read: पवन सिंह को अक्षरा का ‘करारा’ जवाब, एक्टर के गाने के जवाब में इस सॉन्ग से कह डाली ‘दिल की बात’? भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं काजल

हाल ही में काजल राघवानी मनाली से छुट्टी मनाकर वापस लौटी हैं. काजल भोजपुरी फिल्म रिहाई, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मेहंदी लगा के रखना, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, मुकद्दर में काम कर चुकी हैं. उन्होंने भोजपुरी के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. काजल राघवानी ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर भोजपुरी का रूख किया है. लेकिन, एक्ट्रेस काजल राघवानी दुलहिन वही जो पिया मन भाये के ट्रेलर रिलीज से ज्यादा खेसारी लाल से रिश्ते को लेकर खबरों में हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें