20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम मचा रहा पवन सिंह का नया गाना ‘दातों से ओढ़नी दबा के’, रिलीज के बाद लाखों मिले व्यूज

पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम का गाना ‘दांते ओढ़नी दबा के’ रिलीज हो चुका है और इसे फैंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी फिल्मों या गानों के व्यूज लाखों-करोड़ों में पहुंचने में देर नहीं लगती. इस बार पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का गाना ‘दांते से ओढ़नी दबा के’ रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका था, और अब यह गाना भी रिलीज होते ही मिलियन्स में व्यूज बटोर रहा है.

अब तक दांते ओढ़नी दबा के को मिले इतने व्यूज

पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘दांते से ओढ़नी दबा के’ को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. यह गाना 5 जुलाई को रिलीज हुआ था और अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. पवन सिंह का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से भोजपुरी म्यूजिक के शौकीन इस गाने का भरपूर आनंद ले रहे हैं. ‘दांते से ओढ़नी दबा के’ में पवन सिंह और अनुपमा यादव की दमदार आवाज और आस्था सिंह की दिलकश अदाएं फैंस को बहुत भा रही हैं.

भोजपुरी फैंस के बीच चर्चा में है गाना

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं और इसे यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है. ‘दांते ओढ़नी दबा के’ का म्यूजिक और लिरिक्स इतने शानदार हैं कि हर किसी को इस पर झूमने पर मजबूर कर देते हैं. भोजपुरी म्यूजिक प्रेमियों के बीच इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने को मिल रहे जबरदस्त प्यार से यह स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत है.

सूर्यवंशम फिल्म की स्टारकास्ट

पवन सिंह की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की स्टारकास्ट में पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, और धामा वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं. इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा और एसबीआर ने दिया है, जबकि गाने प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, और प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं.

Also Read- Bhojpuri Film : पवन सिंह के धाकड़ अंदाज व एक्शन से भरपूर ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर हुआ जारी

Also Read- क्यों बदला रानी चटर्जी ने अपना नाम, जानें ये मजेदार किस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें