भोजपुरी के इस सुपरस्टार की बेटी बनी अग्निवीर, ग्लैमर वर्ल्ड की जगह चुना सेना का रास्ता, जानें नाम
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने अनोखी राह चुनते हुए अग्निवीर ज्वाइन की थी. अब वह आर्मी के साथ अपनी ट्रेनिंग करती हैं.
फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चे जहां अपने मां-बाप की तरह ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना पसंद करते हैं, वहीं भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने कुछ अलग करने की ठानी और भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़कर सेना में शामिल होकर असली हीरो बनने का रास्ता चुना. इशिता ने साल 2023 में सेना में भर्ती होने वाली स्कीम अग्निवीर ज्वाइन की थी. अब वह आर्मी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. पिता रवि किशन ने भी अपनी बेटी के फैसले पर खुशी जाहिर की.
अग्निवीर है रवि किशन की बेटी इशिता
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता 21 साल की है. उनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. वह एक एनसीसी कैडेट भी रही हैं और उन्हें वर्ष 2022 में एनसीसी के एडीजी की ओर से उत्कृष्टता पुरस्कार भी दिया गया था. इसी दौरान स्टारकिड ने सशस्त्र बलों के अनुशासन को समझा और इसमें भागीदारी लेने का फैसला किया.
इशिता शुक्ला के इंस्टाग्राम पर इतने है फॉलोवर्स
इशिता शुक्ला ने इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था. परेड के दौरान उनके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इशिता खुद को फिट रखना पसंद करती हैं. वह घंटों जिम में एक्सरसाइज करती है. स्टारकिड के इंस्टाग्राम पर 163k फॉलोवर्स हैं. उन्हें अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करते हुए देखा जा सकता है.
रवि किशन के और बच्चे क्या करते हैं
इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं, रीवा, तनिष्क और सक्षम. इनमें से रीवा अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने फिल्म निर्माण और अभिनय में ट्रेनिंग भी ली है. डांस में बेहतरीन रीवा ने अमेरिका से एक्टिंग की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें- Ravi Kishan Birthday: कभी रामलीला में सीता का रोल निभाए थे रवि, ऐसे बने भोजपुरी के सुपरस्टार
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025 : रवि किशन की अपील माता पिता के साथ युवा महाकुंभ से जुड़ें