सावन का महीना आने से पहले अक्षरा सिंह का आया दूसरा बोलबम गीत, सुनकर भोलेनाथ की भक्ति में रम जाएंगे आप

अक्षरा सिंह बोलबम गीत 'सूट गेरुआ कलर' लेकर आई हैं. शिव भक्ति के इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

By Pallavi Pandey | July 14, 2024 12:52 PM

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की  सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सावन महीने के शुरू से पहले ही दूसरा भक्तिमय गाना “सुट गेरुआ कलर” रिलीज किया है. यह गाना बोलबम श्रद्धालुओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. अक्षरा सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को लॉन्च किया और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने में शिवभक्ति और एनर्जी का ख़ूबसूरत मिक्स है. अक्षरा सिंह ने अपनी मीठी आवाज में शिवभक्तों की आस्था और उत्साह को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से डिस्प्ले किया है. गाने का वीडियो भी बहुत खूबसूरत है, जिसमें सावन महीने में शिवभक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई गई है.

अक्षरा सिंह ने ये बोला

अक्षरा सिंह ने गाने की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, “सावन का महीना शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और इस दौरान बोलबम के नारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो जाता है. मैंने इस गाने के माध्यम से अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने की कोशिश की है. आशा है कि मेरे फैंस और सभी शिवभक्तों को यह गाना पसंद आएगा.”

सावन का महीना आने से पहले अक्षरा सिंह का आया दूसरा बोलबम गीत, सुनकर भोलेनाथ की भक्ति में रम जाएंगे आप 3

फैन्स को पसंद आ रही है बोलबम गीत

“सुट गेरुआ कलर” के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहुत शानदार टिप्पणियाँ मिल रही हैं. श्रद्धालु इस गाने को सुनकर झूमने पर मजबूर हो रहे हैं और इसे बड़े चाव से सुन रहे हैं. निर्देशक आर्यन देव और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट ने इस गाने को बहुत खूबसूरती से तैयार किया है.

कास्ट और क्रू

गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी मीठी आवाज में शिवभक्तों की आस्था और उत्साह को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से डिस्प्ले किया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ विशाल सिंह भी नजर आ रहे हैं. गीतकार विक्की रौशन और संगीतकार रौशन सिंह ने भी इस गाने को बहुत लाजवाब बनाया है.

Also Read- भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस है ये लड़की, पहचानिये आखिर कौन है?

Also Read- अक्षरा सिंह का ये लुक देख फैंस हो गए क्रेजी, बोले- सवारे-सवारे प्राण लेने का इरादा है?

Next Article

Exit mobile version