15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म ‘मिट्टी’ का दमदार लुक आउट, पोस्टर देख यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट

भोजपुरी स्टार यश कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'मिट्टी' का पोस्टर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पोस्टर में यश शानदार अंदाज में दिख रहे है. इस फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय है और उनके मुताबिक 'मिट्टी' एक शानदार कहानी वाली फिल्म है.

भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash Kumar) की फिल्म ‘मिट्टी’ का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. इसमें यश काफी अलग लुक में नजर आ रहे है. यह फिल्म देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाली होगी. फर्स्ट लुक में तिरंगे का शेड्स भी दिख रहा है, जो काफी यूनिक है. यश ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

‘मिट्टी’ का फर्स्ट लुक

यश कुमार ने अपनी फिल्म ‘मिट्टी’ का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा, दोस्तों हमारी खूबसूरत सी फ़िल्म “मिट्टी” का फस्ट लुक आप सभी के लिए. कैसा लगा ज़रूर बताएं. इस पोस्ट पर एक इंस्टा यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया भैया. एक और यूजर ने लिखा, सुपर.

‘मिट्टी’ के निर्देशक है चंदन कन्हैया उपाध्याय

फिल्म ‘मिट्टी’ का फर्स्ट लुक 15 अगस्त के पावन अवसर पर आउट किया गया. फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि हमारे देश की माटी बेहद उर्वरा है और इसका एक एक कण वीरों की खून से सींचा गया है. ऐसे में 15 अगस्त का दिन हमारे लिए खास था. इसलिए अपनी फिल्म ‘मिट्टी’ का फर्स्ट लुक हमने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आउट किया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Also Read: Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन करवाया बोल्ड फोटोशूट, नो मेकअप लुक में दिखी बेहद हसीन
जानें क्या है कहानी?

चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि ‘मिट्टी’ एक शानदार कहानी वाली फिल्म है. इसमें यश कुमार लीड रोल में हैं यह फिल्म देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाली होगी. साथ ही इसमें देश की मिट्टी के साथ जुड़े हुए इमोशन को भी हमने दिखाने का प्रयास इस फिल्म के माध्यम से किया है. उम्मीद है दर्शकों को हमारा यह प्रयास पसंद आएगा.

कौन है इसके लेखक

गौरतलब है कि ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म ‘मिट्टी’ के निर्माता अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर हैं. लेखक मनोज पांडेय हैं. कोरियोग्राफर राम देवन हैं और संगीत ओम झा और गीत डॉ कृष्णा शर्मा, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और संतोष राजा का है. डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. कार्यकारी निर्माता पंकज सिन्हा हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें