Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टा पोस्ट वायरल, सुसाइड से पहले लाइव आईं थी एक्ट्रेस

Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा ने शनिवार को डांसिंग रील के साथ अपने इंस्टाग्राम फीड को अपडेट किया था. वो वीडियो में बेहद खुश नजर आ रही हैं. आकांक्षा ने मशहूर भोजपुरी गाने 'हिलोर मारे' पर बेली डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था.

By Budhmani Minj | March 29, 2023 8:49 AM

जानीमानी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में मृत पाई गईं. होटल के कर्मचारियों के अनुसार 25 वर्षीया अभिनेत्री पंखे पर फंदे से लटकी हुई पाई गईं और तुरंत पुलिस को बुलाया गया. फिलहाल अभिनेत्री के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वाराणसी पुलिस आयुक्तालय ने अपने बयान में कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले आकांक्षा का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है.

आकांक्षा दुबे का आखिरी पोस्ट वायरल

आकांक्षा ने शनिवार को डांसिंग रील के साथ अपने इंस्टाग्राम फीड को अपडेट किया था. वो वीडियो में बेहद खुश नजर आ रही हैं. आकांक्षा ने मशहूर भोजपुरी गाने ‘हिलोर मारे’ पर बेली डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. पूरे क्लिप में अभिनेत्री को ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में थिरकते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है. वो मुस्कुराती रहीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जस्ट ट्राई #akanshadubey”.


इंस्टाग्राम लाइव पर रोती नजर आईं थी आकांक्षा

अपनी कथित आत्महत्या से कुछ घंटे पहले अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई थी और उसे देखकर ऐा लग रहा है कि किसी बात से वो टूट गई थी. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक छोटे वीडियो क्लिप में आकांक्षा को अपना मुंह ढंके लगातार रोते हुए देखा जा सकता है.

वाराणसी के होटल में रुकी थी आकांक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बाकी फिल्म यूनिट के साथ वाराणसी के सारनाथ में होटल सोमेंद्र में ठहरी हुई थीं. रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो होटल स्टाफ को शक हुआ और फिल्म क्रू को इस बारे में अलर्ट किया गया. यूनिट के लोगों और होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला तो आकांक्षा दुबे अपने कमरे में फंदे से लटकी मिलीं.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर दी जान
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस थीं

आकांक्षा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप मॉडल और एक्ट्रेस थीं जिन्होंने करीब 50-60 सुपरहिट म्यूजिक एल्बम दिए हैं. वह समर सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और प्रदीप पांडे समेत कई सितारों के साथ नजर आईं. आकांक्षा दुबे ने ‘कसम पैदा करने वाले की 2’, ‘मुझसे शादी करोगी’ (भोजपुरी) और ‘वीरों के वीर’ सहित कई क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version