23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Akshara Singh का नया गाना ‘पटना की पारी’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस की अदाओं ने लूटा दिल

आज भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना "पटना की परी" रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह गाती हैं: "सबसे प्यारी लईकी बिहारी, मन से थोड़ी मस्करी, दिल लेके तोहार उड़ जाई पटना के परी, ना आसानी से बबुआ भेटाई पटना के परी।" सचमुच, इस गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. तो चलिए, इस गाने के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Audio Book

ऑडियो सुनें

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की प्रमुख एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है—इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में आज भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना “पटना की परी” रिलीज हो गया है. आइए, इस गाने के बारे में विस्तार से जानते हैं…

अक्षरा का गाने में लुक

अक्षरा सिंह का नया गाना “पटना की परी” आज रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह का बंजारन अवतार देखने को मिल रहा है. सफ़ेद रंग के घाघरे और चोली में, खुले हल्के कर्ल वाले बाल और काजल से सजी आंखों के साथ, एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक बोहो टच दिया है. इस लुक में अक्षरा सिंह बेहद बोल्ड और बिंदास नजर आ रही हैं, और उनकी तीखी अदाएं फैंस के दिलों पर बिजली गिराने के लिए काफी हैं.

गाने का सुपरहिट लिरिक्स

गानें में अक्षरा कहती हैं- ”सबका से प्यारी लईकी बिहारी मन से थोड़ी मस्करी, दिल लेके तोहार उड़ जाई पटना के परी, ना आसानी से बबुआ भेटाई पटना के परी” वाकई गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

गाने का कास्ट और क्रू

अक्षरा सिंह के इस नए गाने ”पटना की परी” को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है. गाने के वीडियो में अक्षरा के साथ संजय कादयान नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं जबकि गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस गाने को अमित ने कोरियोग्राफ किया है. गाने को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

Also Read- अक्षरा सिंह का ये लुक देख फैंस हो गए क्रेजी, बोले- सवारे-सवारे प्राण लेने का इरादा है?

Also Read- Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत स्टारर गाना ‘मोहिनी’ हुआ रिलीज, फैंस हार बैठे दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel