26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के पहले सोमवार पर Akshara Singh पहुंची ‘भोलेदानी’ के शरण में, गाना हुआ वायरल

आज सावन का पहला सोमवार है और इस पावन मौके भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपना भोजपुरी बोल बम गीत भोलेदानी रिलीज किया है.

सावन की पहली सोमवारी के पावन मौके पर भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह बाबा भोलेनाथ के दरबार में नजर आईं. इस दौरान अक्षरा सिंह ने भोले बाबा के भक्तों को लिए नया भक्तिमय गाना भोलेदानी रिलीज किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह बोलबम स्पेशल गाना शिव भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. गान को यूट्यूब पर अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट चैनल से रिलीज किया गया है. भोलेदानी गाने में अक्षरा सिंह की शानदार आवाज और बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने में शिवभक्ति का अनूठा रंग देखने को मिल रहा है, जो सावन के माहौल को और भी भक्तिमय बना रहा है. गाने में संगीत और लिरिक्स ने इसे और भी खास बना दिया है. गाने के रिलीज के बाद अक्षरा सिंह ने कहा, ‘सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बहुत खास होता है, और ‘भोलेदानी’ गाना उनके भक्ति भाव को समर्पित है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे और इसमें शिवजी की महिमा का आनंद उठाएंगे.’

Whatsapp Image 2024 07 22 At 10.43.24 Am 1
सावन के पहले सोमवार पर akshara singh पहुंची 'भोलेदानी' के शरण में, गाना हुआ वायरल 2

वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी बोल बम सॉन्ग भोलेदानी गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अक्षरा सिंह के इस नए भक्तिमय गाने ने उनके फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है और सभी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस गाने को सावन के माहौल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इसमें शिवभक्ति के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. 

गाने के क्रू के बारे में

अक्षरा सिंह की अदाकारी और आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. बोल बम गीत भोलेदानी गाने को सावन के पहले सोमवार के मौके पर रिलीज किया गया है. सावन की इस पहली सोमवारी पर शिवभक्तों के लिए यह गाना एक खास तोहफा साबित हो रहा है. बता दें कि अक्षरा सिंह के इस गाने का लिरिक्स विकी रौशन ने लिखा है. म्यूजिक डायरेक्टर रौशन सिंह हैं. डायरेक्टर आर्यन देव हैं.

Also Read- सावन से पहले अक्षरा सिंह ने किया भोले बाबा को याद, गाना हुआ कावड़ियों के लिए रिलीज

Also Read- Bhojpuri Sawan Song : सावन में पवन सिंह के इस गाने ने मचायी धूम, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें