मांग में सिंदूर लगाए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की अपनी फोटोज, फैंस ने पूछा- कब हुई शादी?
Akshara Singh photo in dulhan get up : भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही सावन के पवित्र महीने में अक्षरा ने अपने कई गाने रिलीज किये थे, जिसने यूट्यूब पर धूम मचा दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए है. इस तसवीर में अक्षरा दुल्हन के गेट अप में दिख रही है, जिसे देख फैंस सवाल कर रहे है कि आखिर एक्ट्रेस ने कब शादी की.
Akshara Singh photo in dulhan get up : भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही सावन के पवित्र महीने में अक्षरा ने अपने कई गाने रिलीज किये थे, जिसने यूट्यूब पर धूम मचा दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए है. इस तसवीर में अक्षरा दुल्हन के गेट अप में दिख रही है, जिसे देख फैंस सवाल कर रहे है कि आखिर एक्ट्रेस ने कब शादी की.
दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में वो लाल जोड़े में नजर आ रही है और उनकी मांग में सिंदूर भी दिख रहा है. इस फोटो में अक्षरा सिंह अपनी मां के साथ है. वहीं अब एक्ट्रेस की ये तसवीर खूब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
उन्होंने अपनी तसवीर शेयर कर लिखा, ‘मां इनकी 1% भी नहीं मैं. जल्द आ रही हूं मां के साथ. वहीं, इससे पहले आप इस तसवीर के पीछे कोई और कहानी सोचे, तो हम ये बता दें कि अक्षरा सिंह का यह फोटो उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट का है. इसमें वह अपनी मां के साथ नजर आएंगी.
Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने शेयर की ये तसवीर, तो फैंस बोले- इतनी शिद्दत…
हाल ही में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक वीडियो साझा कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए थे. उनका कहना है कि यहां गुटबाजी चलती है. अक्षरा ने इस वीडियो में कहा था कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी बहुत ज्यादा है. इसका शिकार हर कोई होता है एक नया कलाकार से लेकर एक छोटा सा आर्टिस्ट. अभिनेत्री ने खुलासा कि वह गुटबाजी की सबसे ज्यादा शिकार हुई हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, मैं अंदर से परेशान हो गई थी. फिर एक वक्त ऐसा आया कि मैं आत्महत्या करने की स्थिति में आ गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे जिउंगी. इनलोगों ने गुटाबजी करके मुझे ऐसे हालत में पहुंचा दिया था. कोई पूछने नहीं आया कि आप कैसे जी रहे हो. जब आप जिंदा होते हो तो कोई आपको पूछता नहीं हैं और जब आप ये दुनिया छोड़ जाते हो तो सब कैंडल मार्च करने निकल जाते हैं. पूरी दुनिया आपके सपोर्ट में खड़ी हो जाती है. क्या ये इंसानियत है ?
Posted By: Divya keshri