अंजना सिंह की नई फिल्म का पोस्टर देख रह जाएंगे दंग, एक हाथ में कुदाल, दूसरे में बेटा और पास में खड़ी है मासूम लड़की
नई भोजपुरी फिल्म 'मेरी बेटी मेरा अभिमान' का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा भी की जाएगी. इस फिल्म में अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं और इसकी कहानी समाज को झकझोर कर रख देगी.
भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह की आने वाली फिल्म ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. टीआरपी क्वीन के नाम से मशहूर अंजना सिंह इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण और दमदार किरदार में नजर आएंगी. पोस्टर में उनके साथ तीन बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म की थीम के अनुसार बेटियां लगती हैं. आईवीवाई एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति इस फिल्म का निर्माण हाई क्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी द्वारा किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल हैं, जबकि निर्देशन का कार्यभार संजीव बोहरपी ने संभाला है.
फिल्म ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ का फर्स्ट लुक डिजिटल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में अंजना सिंह को एक सशक्त और प्रेरणादायक भूमिका में दिखाया गया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो बेटियों के महत्व और उनके अधिकारों पर जोर देती है. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान और महिला सशक्तिकरण की थीम पर बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है.
अंजना सिंह के दिल के करीब है फिल्म
अंजना सिंह ने इस फिल्म को लेकर कहा, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे पसंद करेंगे. इस तरह की फिल्मों में किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे उम्मीद है कि मेरा किरदार और फिल्म सभी को पसंद आएगी.’
समाज को मजबूत संदेश देगी फिल्म
फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी का कहना है कि ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ एक ऐसी कहानी है जो समाज को एक मजबूत संदेश देगी. इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ-साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फर्स्ट लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड
इस फिल्म के पहले लुक ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह फैला दिया है और सभी को इसके ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. अंजना सिंह की इस नई फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में एक नया आयाम जुड़ने की पूरी उम्मीद है. फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं और कांसेप्ट संदीप सिंह का है. कार्यकारी निर्माता इस फिल्म की B4U टीम है. संगीतकार साजन मिश्रा हैं, गीतकार अरबिंद तिवारी हैं और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डी ओ पी विजय मंडल हैं, और नृत्य संजय कुमार का है.
Also Read- अंजना सिंह की क्यों टूटी शादी, पति ने रचाया दूसरी हसीना से ब्याह
Also Read- भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के लिए इस एक्टर ने बनाया होटल रूम को किचन, बनाकर खिलाया नेनुआ की सब्जी