23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के लिए इस एक्टर ने बनाया होटल रूम को किचन, बनाकर खिलाया नेनुआ की सब्जी

जहां बॉलीवुड की हीरोइनों को अक्सर फाइव स्टार होटलों में ठहरते और शानदार व्यंजन का आनंद लेते देखा जाता है, वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपने को-स्टार से होटल में नेनुआ की सब्जी बनवाई. है ना मजेदार...

भोजपुरी सिनेमा में अंजना सिंह का नाम बहुत जाना-माना है. उन्होंने कई हिट फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. भले ही वह एक स्टार एक्ट्रेस(Actress) हैं, लेकिन उनके दिल में अब भी एक आम लड़की बसी हुई है. शायद यही कारण है कि जहां शूटिंग के दौरान अधिकतर लोग होटल का खाना पसंद करते ह. वहीं, अंजना सिंह सिंपल सब्जी की दीवानी है.

मनोज टाइगर ने बनाई तोरई की सब्जी

अभी अंजना सिंह जिस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, उसी दौरान उनके को-स्टार ने उन्हें होटल के कमरे में तोरई की सब्जी बनाकर खिलाई. मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज टाइगर ने अंजना सिंह की रिक्वेस्ट पर होटल के कमरे में ही सब्जी बना दी. यह वीडियो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और अंजना सिंह और मनोज टाइगर के बीच की प्यारी बॉन्डिंग भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, और उनके साथ मनोज टाइगर भी इसी फिल्म का हिस्सा हैं. खाली वक्त में जब मनोज होटल के कमरे में थे, तो उन्होंने अंजना सिंह की रिक्वेस्ट पर होटल रूम में ही किचन सेट अप किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मनोज नेनुआ (तोरई) की सब्जी बना रहे हैं. मनोज बता रहे हैं कि वे खैराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और अंजना ने उनसे नेनुआ की सब्जी खाने की इच्छा जाहिर की थी, तो वे उसी बहाने सब्जी बना रहे हैं. टेबल पर तोरई, प्याज, इंडक्शन कोयला सभी रखे हैं और मनोज देसी घी में छोटा खाया कर तोरई की सब्जी बनाने की कोशिश में लगे हैं. बर्तन में घी डालने के बाद मनोज ने बर्तन में प्याज डाला और फिर मसाला भूनकर तोरई बनाने के लिए रख दी. इसके बाद मनोज ने मिलेट की खिचड़ी भी बनाई थी जो वे अंजना सिंह के लिए खास रूप से बनाई थी.

देखिये कैसे बन रही तोरई की सब्जी

फैंस के रिएक्शन

वीडियो में भोजपुरी एक्टर मनोज टाइगर बता रहे हैं कि “हमारी हीरोइन ने पहली बार कुछ कहा है” बनाने के लिए. वे कहते हैं कि हमारी हीरोइन थोड़ी नकचढ़ी हैं, उसे जल्दी गुस्सा आता है, “हॉट केक है”. लेकिन हम उनकी बहुत इज्जत करते हैं। मनोज टाइगर भोजपुरी फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में बहुत पॉपुलर हैं और उन्होंने अंजना सिंह के साथ कई फिल्में की हैं. वर्तमान में, मनोज और अंजना एक फिल्म के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका नाम “पति की शादी” है। यह वीडियो यूजर को बहुत पसंद आ रहा है। एक ने लिखा है – “दादा, हमारे लिए भी सब्जी बना दो”. दूसरा ने कहा कि आप जानदार इंसान हो. और एक और ने कहा है कि वो अकेले अकेले खा रहे हैं.

Also Read- Bhojpuri Film : अंजना सिंह बनीं ‘बड़की भाभी’, भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हुई शूटिंग

Also Read- Bhojpuri Film: पवन सिंह के साथ अंजना सिंह की फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर बोले- बाप रे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें