Loading election data...

इस तरह साउथ सिनेमा से मेघाश्री ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मारी एंट्री, खेसारी लाल यादव की बनी हीरोइन

साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री मेघाश्री ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही तहलका मचा दिया. उनकी फोटो और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मेघाश्री एक सर्टिफाइड योग ट्रेनर भी हैं?

By Pallavi Pandey | July 2, 2024 1:16 PM
an image

2022 में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ की ‘राधा’ मेघाश्री ने जब से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है, धमाल मचा दिया है.मेघा, जो साउथ सिनेमा से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं, सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज उनके फैंस का दिल चुराते हैं. ऐक्ट्रेस की साउथ में तो फैन फॉलोइंग है ही, लेकिन अब भोजपुरी दर्शक भी मेघा को पसंद करने लगे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि ऐक्टिंग के अलावा मेघा में एक और टैलेंट है, वे एक सर्टिफाइड योग ट्रेनर भी हैं.

मेघाश्री, जो 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी थीं, ने साल 2015 में ‘पंचमुखी’ फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद, उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर हुईं और ऐक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिटनेस फ्रीक मेघाश्री, साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा सौन्दर्या को अपनी प्रेरणा मानती हैं.

साउथ इंडस्ट्री में मेघाश्री का करियर

मेघाश्री को साउथ इंडस्ट्री में उनकी कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहां उन्होंने ‘ओल्ड मॉन्क’ और ‘दशरथ’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. मेघाश्री की आखिरी साउथ इंडस्ट्री फिल्म ‘ओल्ड मॉन्क’ थी, जो साल 2022 में रिलीज हुई. उसके बाद, मेघाश्री ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाया.

‘बोल राधा बोल’ से मिला था असली फेम

2022 में ‘बोल राधा बोल’ का सीक्वल आया था. जैसे ऋषि कपूर-जूही चावला की बॉलीवुड फिल्म ने धमाल मचाया था, वैसे ही खेसारी लाला यादव-मेघश्री ने भी तहलका मचाया था. इनकी जोड़ी को फैंस ने भी बहुत प्यार दिया है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही वायरल हो गया था.

निरहुआ के साथ भी किया है काम

मेघा के करियर में कई भोजपुरी फिल्मों का आगाज़ हो चुका है. 2022 में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘गोबर्धन’ की शूटिंग हुई थी. ‘बोल राधा बोल’ के बाद वो खेसारी लाल यादव की एक और फिल्म ‘अपराधी’ में भी नजर आई थी.

Also Read- “ई कैच ना ट्रॉफी ह हाथ में यादव जी” सूर्य कुमार यादव के कैच पर खेसारी का कुछ इस अंदाज में आया रिएक्शन…

Also Read- रवि किशन से लेकर निरहुआ तक, जब ये भोजपुरी स्टार्स बड़े पर्दे पर बनकर आए लड़की, दर्शकों ने किया था खूब पसंद

Exit mobile version