23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है कमरिया गाने की एक्ट्रेस, कुछ ही घंटों में आए … मिलियन व्यूज

भोजपुरी गानों के शौकीन हो तो आपके लिए लाए हैं 'डोले जब कमरिया', जो 2 जुलाई को हुआ रिलीज, इसमें एक्ट्रेस मुस्कान दिख रही हैं.

भोजपुरी गानों के प्रेमी हैं तो यहाँ पर हमारे पास एक नया गाना है. ‘डोले जब कमरिया’, जो 2 जुलाई 2024 को रिलीज हुआ है, यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर. इस गाने में बेहतरीन व्यूज, डांस और शानदार लोकेशन देखने को मिलेंगे. चलिए, आइए ‘डोले जब कमरिया’ गाने को सुनते हैं.

‘डोले जब कमरिया’ गाने में एक्ट्रेस मुस्कान ने अपनी कातिल अदा और हुस्न का बेजोड़ प्रदर्शन किया है. वे कभी इंडियन, तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं. उनकी पतली कमर की लचक से फैंस दीवाने हो गए हैं और इस वीडियो को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो गए हैं.

इस गाने पर व्यूज

इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है. यह गाना इतना मजेदार है कि इसे किसी भी पार्टी या फंक्शन में आनंद ले सकते हैं. रिलीज के कुछ ही घंटों में 55 हजार से अधिक लोगों ने इसे देखा है.

भोजपुरी हीरोइन का तहलका

‘डोले जब कमरिया’ में मुस्कान ने हर अवतार में अपनी शानदार प्रस्तुति दी है. उन्हें ग्रीन कलर के वेस्टर्न ऑउटफिट में शहर की गलियों में देखा गया है, और फिर उनका इंडियन लुक भी उनकी खूबसूरती को और भी चमका रहा है, जब वे अपनी सहेलियों के साथ गांव के बाहर ठुमका लगाती हैं.

किसने लिखा है ये गाना

‘डोले जब कमरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने बनाया है, जिसके एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के गीतकार सूरज सिंह हैं, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत का संयोजन किया है.

कौन है कोरियोग्राफर

गाने के वीडियो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर छोटू लोहार हैं, जबकि डीओपी और एडिटिंग आरबीके एंटरटेनमेंट द्वारा की गई है. मेकअप रवि सिंह सरदार द्वारा किया गया है, कॉस्ट्यूम डिजाइन मोनी द्वारा और डीआई भीमचंद्रराय मुर्मू ने किया है, और प्रोडक्शन आरबीके एंटरटेनमेंट द्वारा है.

Also Read- कभी भाई के पर्स से Pawan Singh ने चुराए थे पैसे, लगी थी खूब पिटाई, जानें ये किस्सा

Also Read- इन 7 एक्ट्रेस के साथ धूम मचा चुके हैं Khesari Lal Yadav, हर एक गाने को मिले हैं जबरदस्त व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें