Loading election data...

Bhojpuri : अभिनेत्री प्रियंका महाराज का खुलासा मुझे भी लोगों ने कहा था कि काम पाने के कोम्प्रोमाईज करना पड़ेगा

युवा अभिनेत्री प्रियंका की मानें तो हर इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम पाने का शॉर्टकट रास्ता,कोम्प्रोमाईज  जैसी चीजों का चलन जोरों पर हैं।  

By Urmila Kori | September 6, 2024 4:00 PM
an image

bhojpuri :भोजपुरी फिल्मों की युवा अभिनेत्री प्रियंका महाराज फिल्मों के साथ – साथ एल्बम का भी सक्रिय चेहरा बन चुकी हैं.प्रियंका,पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. अपने अब तक के संघर्ष के साथ उन्होंने भोजपुरी के इंडस्ट्री के कामकाज के रवैये पर भी अपने अनुभव को सांझा किया है.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश 


पापा नहीं चाहते थे एक्ट्रेस बनूं 

अब तक की जर्नी कठिनाइयों से भरी थी और अभी जारी ही है. वैसे अगर मेरी मां नहीं होती तो यह जर्नी मेरे लिए और मुश्किल हो जाती थी. मेरे पापा एक्साइज ऑफिसर थे. उनकी सोच ऐसी थी कि घर की बेटी फिल्मों में काम ना करें.मेरे पापा नहीं चाहते थे इसलिए मेरे पिता का कोई सपोर्ट नहीं था.मेरी मम्मी का सपोर्ट रहा है. वह अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया तो वह मेरे सपने को पूरा करने में जुट गयी.उन्होंने मेरे लिए अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी थी.वह पापा कहती है कि मैं ऑडिशन के लिए जा रही हूं. मैं लुक टेस्ट देने के लिए जा रही हूं,तो मुझे ज्यादा कुछ एक्सप्लेन नहीं करना पड़ता था.मैं उनके साथ चली जाती थी. 


फ्रॉड भी झेला है

 मैंने बहुत कुछ झेला है.फ्रॉड भी झेला है.बिहार से मुझे दिल्ली बुलाया गया.कहा गया कि हम  दिनेश लाल जी के भांजे हैं.आपको कार्ड बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने पड़ेंगे.उसके बाद आपको थपकी सीरियल मिलेगा. पापा से लेकर दे दिया फिर मुझे मालूम पड़ा कि यह तो फ्रॉड है.वहां से फिर रातों-रात मैं और मेरी मां मुंबई आ गए थे. मुंबई के जोगेश्वरी में अंबर होटल है वहां पर फिर मैं डेढ़ महीने रही थी. पापा का सपोर्ट नहीं होने की वजह से पैसे नहीं दे पा रही थी. होटल वालों द्वारा निकालने की नौबत तक आ गई थी फिर मम्मी ने पापा को कॉल किया उन्होंने कहा कि एक ही शर्त पर पैसे देंगे अगर वापस बिहार आओगे.


फिर पवन सिंह के साथ जिद्दी फिल्म मिल गयी

 मैं दिल्ली आने से पहले सीरियल करती थी सखी बनी सौतन. जो नेपाल के वाल्मीकि नगर में सूट होता था. वहीं पर मेरी मुलाकात भोजपुरी फिल्मों के निदेशक विराज भट्ट जी से हुई थी और उन्होंने कहा था कि पवन जी की एक फिल्म आ रही है.उसमें आपको लीड करना है. पवन जी का नाम सुनकर ही मैं हां कह दिया था था बाकी और मैंने कुछ नहीं पूछा मुंबई के होटल में  डेढ़ महीने रहते हुए हम विराट जी, पवन जी से मिले. इसके बाद मुझे जिद्दी फिल्म मिल गई थी. होटल का बिल पापा ने भर दिया था, लेकिन  मुझे जिद्दी फिल्म मिल चुकी थी और मैंने तय कर लिया कि  मुझे नहीं जाना है. मैं नालासोपारा शिफ्ट हो गई. वहां पर रूम का रेंट कुछ 5 हज़ार के करीब था. यह 2017 के आसपास की बात हैं.फिर मेरे  अभिनय की जर्नी शुरू हो गयी। वैसे उसके बाद मेरे पापा को लग गया कि अब यह मानने वाली नहीं है। इतना कुछ होने के बाद भी अगर या एक्टिंग नहीं छोड़ना चाहती है,तो यह इसी में अपना करियर बनाएगी.उन्होंने भी थक कर कह दिया कि चलो जो करना करो. मैं तुम्हारे साथ हूं. लेकिन हां कभी भी ऐसा कुछ मत करना, जिससे मेरा सर झुक जाए कि इंस्पेक्टर की बेटी होते हुए भी क्या कर लिया. वैसे में इकलौती बेटी थी इसलिए मेरे पापा मुझे ज्यादा कुछ नहीं बोलते थे.उनको जो भी बोलना होता था वह मम्मी को बोलते थे.मैं उनकी लाड़ली थी.


बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था 
मैं बचपन से ही सीरियल देखना बहुत पसंद करती थी. उस वक्त पाखी हेगड़े जी का एक सीरियल आता था. मैं बनूंगी इस मिस इंडिया.उस वक्त से ही मैं अपने पापा को बोलती थी कि मुझे एक्टिंग में जाना है. मुझे पवन जी की हीरोइन बनना है. छोटी थी तो  पापा भी कह देते थे कि हां बेटा कर लेना.हमको यह नहीं पता था कि जिद्द करके ही  बैठ जाएगी और यही करेगी. स्कूल कॉलेज के दिनों से मेरा रुझान  थिएटर और मॉडलिंग में चला गया था

पवन जी के बारे लोग जो भी बोले 
पवन जी के बारे में लोग जो भी बोलते हैं,लेकिन वह बहुत ही सपोर्टिव रहे हैं. मेरी पहली फिल्म थी,लेकिन मुझे डायलॉग बोलने में मदद की थी. मेरा बचपन से सपना पवन सिंह की हीरोइन बनने का था और जब यह सपना पूरा हुआ,तो मैं बहुत ही ज्यादा नर्वस भी थी. कई बार मुझे डायलॉग में बोलना कुछ होता था और मैं बोल कुछ और देती थी,लेकिन मैं पवन सिंह की तारीफ करूंगी वह एकदम रिलैक्स रहते थे और मुझे कहते थे आप अपना टाइम लीजिये.

कोम्प्रोमाईज करना पड़ेगा मैंने भी ये सुना है 
शुरुआत में मैं ऑडिशन के लिए जिस भी ऑफिस में जाती थी,तो मैं अपनी मां को लेकर जाती थी. उस वक़्त मुझसे लोग कहते थे कि हीरोइन नहीं बन पाओगी.अगर मां को लेकर हर जगह जाओगी. यहां कोम्प्रोमाईज़ होता है.कोम्प्रोमाईज़ का मतलब आपको पता है ना. यह सब बातें मैंने करियर की शुरुआत में सुनी है.इन बातों के साथ मैं  ह भी कहूंगी कि  कोई आपके साथ यहां जबरदस्ती नहीं करता हैं,जब तक आपकी मर्जी ना हो. मेरा एकदम सिंपल सा फंडा है कि जो भी काम आएगा.वह मेरी काबिलियत के बल पर आएगा ,तो करेंगे वरना काम जाते हैं तो जाए.मम्मी को हर जगह साथ ले जाने का खामियाजा भी मैंने भुगतना पड़ा है. फिल्मों की मुहूर्त में मैं थी,लेकिन फिल्म की शूटिंग किसी और अभिनेत्री के साथ हो गयी  .स्टोरी चेंज हो गई. मेरे चार गाने थे.अचानक से किसी और अभिनेत्री को मेरे दो गाने दे दिए .

लड़कियां शार्ट कट में विश्वास करती हैं  
सच कहूं तो मैं अपने अनुभव कहूं तो मैं अपने आसपास देख रही हूं. सच्चाई बोलूं तो लड़कों से ज्यादा लड़कियां ही ख़राब हो गयी हैं. ऐसी लड़कियों से इंडस्ट्री भरी पड़ी है. जो बोलती है कि आप जो भी करना है कर लीजिए बस मुझे गाना दे दीजिए.कई लड़कियां तो फिल्मों में काम पाने के लिए कहती हैं कि पवन सिंह या फलां सुपरस्टार मुझे छू लें,तो  मेरी जिंदगी संवर जाएंगी. काम पाने के लिए लड़कियां शार्ट कट का ही इस्तेमाल करना चाहती हैं.फिर जब बात बढ़ती है,बोल देती हैं कि मेरे साथ ये किया. मेरे साथ वो किया.

फिर से संघर्ष शुरू है 

2018 में  मेरे पापा का डेथ हो गया था. उसके बाद मैं  पूरी तरह से टूट गई थी. ना चाहते हुए भी मुझे 2 साल का ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि इस बार मेरी मां को मेरी जरूरत थी.उसके बाद कॉविड आ गया. मुझे फिर से जीरो से शुरू करना पड़ा है . इंडस्ट्री में या बाद भी फैल गई थी कि मैं हमेशा के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.तो फिर से यह मेरी शुरुआत है और मैं फिर से संघर्ष रही हूं.

भोजपुरी फिल्मों के बजट में एल्बम शूट हो रहा है 
अभी भोजपुरी फिल्म का मार्केट डाउन है. मेरा पूरा फोकस एल्बम पर हैं. वैसे मेरी तीन-चार फिल्में रिलीज के लिए तैयार है. मनोज और पांडे के साथ है. एक फिल्म गुंजन जी के साथ भी है.पहले भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री की मांग एल्बम की अभिनेत्री से ज्यादा थी,लेकिन अभी दोनों मार्केट लगभग एक जैसा ही होगा. सोशल मीडिया से बकायदा लड़कियों को ढूंढ कर म्यूजिक वीडियो में लिया जा रहा है, जिनके फॉलोवर्स ज्यादा हैं. मैं बताना चाहूंगी कि जो एक भोजपुरी फिल्म का एक बजट होता है.अब उसी  बजट में सिर्फ एक एल्बम के गाने को शूट किया जा रहा है. खेसारी लाल जी के साथ जल्दी मेरा एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है

Exit mobile version