Bhojpuri Adda: क्या आप जानते हैं खेसारी लाल यादव का असली नाम, जानें दाल का कनेक्शन
Bhojpuri Adda: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर और गायक हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में कई फिल्में और गाने गाए हैं. फैंस उन्हें प्यार से ट्रेंड सेटर कहकर पुकारती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी उनका असली नाम नहीं है.
Bhojpuri Adda: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को फैंस प्यार से ट्रेंड सेटर और हिट मशीन भी कहकर पुकारती है. वह भोजपुरी सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. एक्टर-गायक अपनी फिल्मों और गानों के अलावा स्टेज शो करके भी लाखों रुपए कमाते हैं. उनके चाहने वाली की गिनती करोड़ों में है. लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि आपका चाहिए थे एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव का असली नाम खेसारी नहीं है.
क्या है खेसारी लाल यादव का असली नाम?
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम के पीछे का कारण बताते हुए कहा, “मैं बचपन में बहुत ज्यादा बातें करता था. इतना कि सुनने वाले का पेट खराब हो जाता था. इसी वजह से लोग मुझे खेसारी का कर बुलाने लगे.” बता दें कि खेसारी लाल यादव मूल रूप से बिहार के सारण जिले के धनाडीह गांव से हैं.
नाम का दाल से क्या है कनेक्शन?
खेसारी लाल यादव ने अपने नाम का मतलब बताया था कि खेसारी एक तरह की दाल होती है जिसका सेवन बहुत कम ही लोग करते हैं. इस दाल के बीज जहां भी चीड़ दिए जाते हैं वहीं पर एक पौधा निकल आता है. इस दाल से पेट खराब हो जाता है.
एक्टर-गायक बनने से पहले बेचते थे लिट्टी-चोखा
खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में कई संघर्ष देखे हैं बता दे की एक्टर-गायक बनने से पहले खेसारी लाल यादव लिट्टी चोखा और दूध बेचते थे. और इन्हीं को बेचकर बचाए गए पैसों से उन्होंने अपना पहला एल्बम निकाला था.
Also Read: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के इस दर्दभरे गाने ने तोड़े रिकॉर्ड्स, यूट्यूब पर 107 मिलियन पार