12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Adda: सुभाश्री कर को ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाकर रिझाते दिखें Pawan Singh, यूट्यूब पर इतने मिलियन पार

Bhojpuri Adda: पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में कजरा मोहब्बत वाला गाना यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. गाने में पवन सिंह और सुभाश्री कर की केमिस्ट्री ने आग लगा दिया है.

Bhojpuri Adda: पावरस्टार पवन सिंह का ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाना यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है. इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया कई रील्स और विडियोज भी अपलोड कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और सुभाश्री कर की केमिस्ट्री गर्दा उड़ा रही है. वहीं, शिल्पी राज की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिया है. ऐसे में आइए बताते हैं कि अब तक इस गाने ने कितने मिलियन पार किए हैं.

नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है पवन सिंह का गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपने आप के किसी ब्रांड से कम नहीं हैं. एक्टर-गायक की कोई भी फिल्म या गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाती है. और कुछ तो ऐसी हैं जो पुरानी होने के बावजूद अचानक ट्रेंड करने लगती हैं. इसी के से एक है पवन सिंह का दो हफ्ते पहले रीलीज हुआ ‘कजरा मोहब्बत वाला गाना.’ ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले पवन सिंह ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के आई नहीं गाने से धमाल मचा चुके हैं.

Also Read: Bhojpuri Adda: आस्था सिंह की सादगी पर घायल हुए Pawan Singh, बोले ‘अंखिया में नासा बा’

Also Read: Bhojpuri Adda: पॉवर स्टार पवन सिंह नहीं, इस एक्टर का गाना कर रहा भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज

पवन सिंह का गाना 23 मिलियन पार

पवन सिंह के इस गाने को अब तक 23 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, गाने पे 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. जिसे देखकर समझ आ रहा है कि पवन सिंह का यह गाना दर्शकों से जमकर प्यार बटोर रहा है. इस गाने को ज्यादातर युवा वर्ग के लोग सुन रहे हैं. गाने के एल्बम में शुभाश्री कर और पवन सिंह के बीच तड़कती भड़कती केमिस्ट्री दिखी है. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज देकर बाजा फाड़ परफॉर्मेंस दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें