13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Award : रजनीश मिश्रा को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड

रजनीश मिश्रा को यह पुरस्कार न केवल उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के विकास में उनके योगदान को भी बड़ा सम्मान है.

Bhojpuri Award : भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर संगीतकार व निर्देशक अपने हुनर से धाक जमाने वाले रजनीश मिश्रा को उनकी फिल्म ‘माई – द प्राइड ऑफ भोजपुरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया.

यह अवार्ड उनको मुंबई के जुहू स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह के दौरान कश्मीर फाइल व मैरी कॉम फेम दर्शन कुमार और इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा द्वारा दिया गया.

अवार्ड पाकर रजनीश मिश्रा ने सबों का आभार व्यक्त
किया और कहा कि इस अवार्ड के लिए मैं दादा
साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड का शुक्रिया
अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा. इस
अवार्ड ने मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ा दी है. इसके
साथ नाम जुड़ना ही अपने आप में एक सम्मान है.
यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सुरीली तान छेड़ने वाले और अपने निर्देशन से भोजपुरी सिनेमा मेकिंग को नव जीवन प्रदान करने वाले संगीतकार सह-निर्देशक रजनीश मिश्रा ने अपने करियर में कई उत्कृष्ट भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है और हजारों गीतों को अपने संगीत से सजाया है. इनमें से कई ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की है.

Also Read : Bhojpuri Film Award : निर्माता निशांत को मिला ‘दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड’

रजनीश मिश्रा को यह पुरस्कार मिलने से उनके प्रशंसकों और फिल्म उद्योग में खुशी का माहौल है. यह पुरस्कार न केवल उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के विकास में उनके योगदान को भी बड़ा सम्मान है.

गौरतलब है कि रजनीश मिश्रा बिहार के ऐतिहासिक पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज के केहुनिया से आते हैं. उनके पिता का नाम चंद्रभूषण मिश्रा है. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत संगीत-निर्देशन से की. उसके बाद खेसारीलाल यादव को लेकर फिल्म बनायी- ‘मेहंदी लगा के रखना’. इस फिल्म ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म मेकिंग को नया दृष्टिकोण दिया और अब एक से बढ़ कर एक फिल्में उसी लीक पर बन रही हैं.

‘माई – द प्राइड ऑफ भोजपुरी’ के अलावा उन्होंने फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘डार्लिंग’ आदि सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्में बनायी हैं. भोजपुरी मनोरंजन जगत में उनका काम बोलता है, इसी के बदौलत आज उन्हें इतना बड़ा सम्मान हासिल हुआ है.

Also Read : Bhojpuri Film : अक्षरा सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें