सोशल मीडिया पर ‘लेडी दबंग’ रिटर्न्स, इस नए अवतार में रानी चटर्जी मानो पूछ रही हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा?

Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार और सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर नए अवतार में लौटी हैं. कुछ दिनों पहले रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 5:02 PM

Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार और सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर नए अवतार में लौटी हैं. कुछ दिनों पहले रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था. रानी चटर्जी के अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कहने पर फैंस हैरान हुए थे. बड़ी संख्या में यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स करके सोशल मीडिया से नहीं जाने की गुजारिश की थी. अब, एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर दोबारा वापसी कर चुकी हैं.

Also Read: रानी चटर्जी ने क्या कर डाला… एक्ट्रेस का Instagram पर सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान, फैंस में मायूसी
रानी चटर्जी का जिम वाला लुक वायरल

रानी चटर्जी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके वापसी का ऐलान किया. रानी चटर्जी ने फोटो के साथ कैप्शन में दोबारा वापसी की बात लिखी है. फोटो में रानी चटर्जी जिम लुक में दिख रही हैं. फैंस ने उनकी वापसी पर कमेंट्स से खुशियां जाहिर की है. इसके पहले सोशल मीडिया को अलविदा कहने पर फैंस दुखी हो गए थे. उनके अचानक सोशल मीडिया छोड़ने का कारण भी पता नहीं चला था.


Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की ‘क्वीन’, जिन्हें देखकर दिल कहेगा- आंखें भी होती हैं दिल की जुबां…
छह दिन बाद सोशल मीडिया पर वापसी

इसके पहले सोशल मीडिया छोड़ने पर रानी चटर्जी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. उसमें एक्ट्रेस ने लिखा था हो सकता है कि सोशल मीडिया पर यह मेरी आखिरी पोस्ट हो. मैं इंस्टाग्राम (फेसबुक भी) से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हूं. जल्द ही नई ऊर्जा के साथ सोशल मीडिया पर वापस लौटूंगी.’ फैसले पर कई फैंस दुखी दिखे तो कई ने बेस्ट विशेज दिया था. अब, लेडी दबंग सोशल मीडिया पर लौट चुकी हैं.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version