इस खास वीडियो में किससे शिकायत कर रही हैं रानी चटर्जी? Instagram पर दिखा ‘दबंग लेडी’ का बिंदास अंदाज

Bhojpuri Beauty Queen Rani Chatterjee: एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मंगलवार को एक बॉलीवुड सॉन्ग पोस्ट किया. अब, इस गाने को पोस्ट करने का इरादा क्या था? इस सवाल का जवाब तो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के पास ही होगा. हालांकि, फैंस के मन में जरूर जवाब को लेकर बेचैनी देखी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 7:29 PM
an image

कुछ दिनों के ब्रेक के बाद भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर वापस लौटी हैं. सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी अपनी बातों को रखती दिखती रही हैं. एक्ट्रेस ने मंगलवार को भी एक बॉलीवुड सॉन्ग पोस्ट किया. अब, इस गाने को पोस्ट करने का इरादा क्या था? इस सवाल का जवाब तो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के पास ही होगा. उनके फैंस के मन में जरूर जवाब को लेकर बेचैनी देखी गई.

Also Read: सोशल मीडिया पर ‘लेडी दबंग’ रिटर्न्स, इस नए अवतार में रानी चटर्जी मानो पूछ रही हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा?
‘मांगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है?’

भोजपुरी स्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बॉलीवुड की फिल्म लव आजकल के गाने आज दिन चढ़ेया की कुछ खास लाइन्स को वीडियो के रूप में पोस्ट किया है. वीडियो में गाने के हिस्से मांगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है?, मैंने कौन सी तुझसे जन्नत मांग ली? पर एक्ट्रेस रानी चटर्जी लिपसिंग करती देखी जा सकती हैं.


फैंस को रानी चटर्जी का खास मैसेज

वीडियो के अलावा रानी चटर्जी ने फोटो भी पोस्ट किया है. अपनी खास तसवीर के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को मैसेज दिया है- फीलिंग सो ब्लेस्ड. आप सभी कैसे हैं?. एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स करके अपनी बातें कही है.


Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की ‘क्वीन’, जिन्हें देखकर दिल कहेगा- आंखें भी होती हैं दिल की जुबां…
भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रानी

रानी चटर्जी के नाम कई हिट फिल्म्स हैं. उनकी ससुरा बड़ा पईसावाला, सीता, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786 फिल्में सुपरहिट हुई थी. उन्होंने 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. रानी ने रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version