25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri News : इंपा के प्रयासों से मराठी, हिंदी, भोजपुरी सहित एक दर्जन फिल्में कांस में दिखेंगी

भोजपुरी सहित करीब एक दर्जन क्षेत्रीय फिल्में इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेंगी. यह पहली बार है कि किसी भारतीय एसोसिएशन ने कान में संगठित उपस्थिति दर्ज करायी है.

Bhojpuri News : इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रयासों से इस बार Cannes Film Festival 2024 में पहली बार हिंदी, मराठी, गुजराती व भोजपुरी सहित एक दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है. इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि इंपा 19 मई को भारतीय मंडप में एक सत्र की मेजबानी करेगा, जिसके बाद जश्न का आयोजन किया गया है. यह पहली बार है कि किसी भारतीय एसोसिएशन ने कान में संगठित उपस्थिति दर्ज करायी है.

अभय सिन्हा के अनुसार, एक दर्जन से अधिक फिल्में कांस में प्रीमियर के लिए चयनित की गयी हैं. इनमें अवनी की किस्मत (हिंदी), सुनो तो (हिंदी), टेल ऑफ राइजिंग रानी (हिंदी), बूंदी रायता (हिंदी), हमारे बारह (हिंदी), अग्निसाक्षी (भोजपुरी), काम चालू है (हिंदी), चार लुगाई (हिंदी), क्रैब इन ए बकेट (हिंदी), माई बेस्ट फ्रेंड दादू (गुजराती), सक्षम (हिंदी), संयोग (भोजपुरी) का चयन किया गया है.

Also Read : Bhojpuri News : 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी का मान बढ़ायेंगे अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू

गौरतलब है कि कांस में इंपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा कर रहे हैं. उनके साथ सिनियर वाइस प्रेसिडेंट सुषमा शिरोमणि जी, वायस चेयरमैन अतुल पटेल, एफएमसी जनरल सेक्रेटरी निशांत उज्जवल व अन्य सम्मानित कार्यकारी समिति के सदस्य और आइएमपीपीए सदस्य फिल्मों के प्रीमियर और प्रचार में भाग ले रहे हैं.

अभय सिन्हा ने बताया कि कांस को फिल्मों के लिए दुनिया के प्रमुख बाजार के रूप में मान्यता मिलने के साथ इंपा ने हिंदी, भोजपुरी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों के लिए एक बड़े मंच की परिकल्पना की है. इंपा का कांस फिल्म महोत्सव में भाग लेना एक शुरुआत है, भविष्य में इंपा अपनी समृद्ध, सांस्कृतिक विविधता से भरी फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए तत्पर रहेगा.

आपको बता दें कि 1937 में स्थापित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) भारत में सबसे पुराना और सबसे सम्मानित प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन है. इंपा का सदस्यता आधार लगभग 23000 है और पूरे भारत तथा दुनिया भर में 10000 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं.

Also Read : रवि किशन नहीं बल्कि मेरी मूवी अग्निसाक्षी कांस में स्क्रीन हुई पहली भोजपुरी फिल्म : प्रदीप पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें