23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में मग्न दिखे भोजपुरी सितारे, अक्षरा सिंह-निरहुआ पहुंचे अयोध्या नगरी

अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी जिसका लोग सालों से इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी आखिकार आ चुकी है. आज यानी 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या में विराजमान होने वाले हैं और इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक कई सितारे इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं.

अयोध्या राम मंदिर में आखिरकार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी आ गई है. सालों से लोगों को इस घड़ी का इंतजार था और आज आखिरकार 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. अयोध्या नगरी समेत पूरा देश आज सुगंधित फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजा हुआ है. ऐसे में हमारे देश के कई दिग्गजों को इस शुभ अवसर पर आमंत्रित किया गया है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत तक कई सितारे शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन से स्टार्स पहुंचे हैं अयोध्या.

निरहुआ – आम्रपाली ने की जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात

भोजपुरी जगत के दिग्गज सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे राम भक्ति में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. इनकी जोड़ी भोजपुरी जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है और ये दोनों एक साथ प्रभु श्री राम की नगरी पहुंचे हैं. दोनों ने सुबह सबसे पहले जाकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. दोनों पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. निरहुआ ने सफेद कुर्ते पर पीले कलर का जैकेट पहना था और आम्रपाली खूबसूरत सी साड़ी में नजर आई. निरहुआ ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि “हमारा सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो गुरु जी का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है.”

अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से अयोध्या को किया राममय

भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं और जगह जगह जाकर अपनी सुरीली आवाज में राम भजन गाकर अयोध्या को राममय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा की थी, जहां वो जगतगुरु रामभद्राचार्य से मिली थी और उनके साथ राम भजन गाते हुए नजर आई थी. अक्षरा ने इससे पहले भी प्रभु श्री राम को समर्पित एक से बढ़कर एक राम भजन गाए हैं.

शनिवार से ही अयोध्या में मौजूद हैं कंगना रनौत

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शनिवार को ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं और तब से ही वो पूरे अयोध्या का भ्रमण करती नजर आ रही हैं. उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की और उनके आशीर्वाद लिए. साथ ही वो कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी शामिल हो रही हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान राम ने हमें सद्बुद्धि दी कि हम यहां आए और उनके दर्शन करें.”

बिग बी पहुंचे अयोध्या

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंच गए है. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस समारोह में शामिल हुए. बिग बी ने सफेद कुर्ता, पैंट, और बेज हाफ जैकेट पहना था. बिग बी हमेशा से धार्मिक कार्यों में आगे नजर आते हैं और हाल ही में उन्होंने राम जन्मभूमि में करोड़ों का एक प्लॉट भी खरीदा है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान

पारंपरिक कपड़ों में नजर आई रणबीर आलिया की जोड़ी

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. रणबीर ने सफेद धोती कुर्ता पहना था और क्रीम कलर का शॉल लिया था और आलिया ने फिरोजी रंग की साड़ी पहनी थी , फैंस को दोनों का लुक बेहद ही पसंद आया. इन दोनों के विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां कैटरीना ने सुनहरे रंग की साड़ी और विक्की ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी. बॉलीवुड सेलेब्स के इन एथनिक लुक्स फैंस को बहुत भा रहे हैं.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: श्री राम आज विराजेंगे मंदिर में, देश भर में मनाई जाएगी दीपावली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें