18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : कांस में दिखायी जाने वाली फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के फर्स्ट लुक से हटा पर्दा

सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की स्क्रीनिंग इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में होने जा रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म को वैश्विक दर्शकों का एक्सपोजर मिलने वाला है.

Bhojpuri Film : फ्रांस के नीस सिटी में आयोजित हो रहे कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवसर पर साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत लेखक व निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी की बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और तनुश्री नजर आ रही हैं. पोस्टर में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अक्षरा सिंह व तनुश्री का दिलकश अंदाज बता रहा है कि यह फिल्म कई मायनों में खास है. फिल्म की कहानी खुद निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने लिखी है.

Also Read : Bhojpuri News : इंपा के प्रयासों से मराठी, हिंदी, भोजपुरी सहित एक दर्जन फिल्में कांस में दिखेंगी

फर्स्ट लुक जारी होने पर राजकुमार आर पांडेय कहते हैं कि ‘‘अग्नि सिर्फ जलाती ही नहीं… पेट की आग भी बुझाती है. यह सात जन्म तो क्या… जन्म-जमांतर के रिश्ते भी बनाती है.’’ आप सभी के बीच मेरी बहुत ही खूबसूरत फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है. यह फिल्म बड़े कैनवास पर बनी है. मेरी ये फिल्म अपनी संस्कृति और संस्कारों को संजोये हुए एक हाई वोल्टेज ड्रामेटिकल फिल्म है, जो दर्शकों के दिल को छू जायेगी.
यह फिल्म हर एंगल से इंटरनेशनल सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की काबिलियत रखती है. हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म का चयन कांस जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है.

प्रदीप पांडेय चिंटू इस उपलब्धि को लेकर कह चुके हैं कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी फिल्म इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी. अब अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी फिल्म को लेकर कहा है कि मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरी यह फिल्म विश्व के सबसे बड़े मंच में से एक कांस में प्रदर्शित होने जा रही है. मेरा सपना साकार होने वाला है. तनुश्री ने भी इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक बताते हुए कहा कि इससे भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री और समृद्ध होगी.

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में अन्य मुख्य कलाकारों में राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, केके गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा संजय पांडेय हैं. गीत-संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का का है.

Also Read : Bhojpuri News : 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी का मान बढ़ायेंगे अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें