Bhojpuri Film Awards 2024: कब और कहां होगा 19वें संस्करण का आयोजन, जानें

Bhojpuri Film Awards 2024 की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही समारोह का शेड्यूल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने साझा किया है.

By Sheetal Choubey | October 31, 2024 9:25 AM
an image

Bhojpuri Film Awards 2024: भोजपुरी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और अवार्ड समारोह में शुमार भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स, 2024 के 19वें संस्करण का आगाज हो गया है. इसकी घोषणा भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि 19वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम, मालाड में किया जाएगा. इस साल समारोह में 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सिनेमाघरों और सैटेलाइट चैनल पर की फिल्मों को नॉमिनेट किया जाएगा.

कब तक होगा भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स का नामांकन?

भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने यह भी बताया कि इस अवार्ड समारोह के जरिए उन फिल्मों और टेक्नीशियंस को सम्मानित किया जाता है, जो भोजपुरी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. बता दें कि इस समारोह की शुरुआत भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के माध्यम से साल 2005 में की गई थी. विनोद कुमार ने आगे यह भी बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 25 नवंबर 2024 तय की गई है. इसके बाद नामांकित की गई फिल्मों के आधार पर जूरी अपना फैसला करेगी और दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषणा करेगी. इस पूरे समारोह की कमान निर्देशक प्रमोद शास्त्री संभालेंगे.

समारोह में कौन-कौन उपस्थित होंगे?

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2024 में हर साल की तरह इस बार भी भाजपा सितारे अपनी परफॉर्मेंस देकर समारोह की रौनक बढ़ाएंगे. इस समारोह में भोजपुरी इंडस्ट्री के निर्देशक, निर्माता, टेक्नीशियंस से लेकर सभी कलाकार उपस्थित रहेंगे.

Also Read: Rajaram Trailer: जबरदस्त है खेसारी लाल यादव की ‘राजा राम’ का ट्रेलर, डबल रोल में छाए ट्रेडिंग स्टार

Exit mobile version