Bhojpuri Film : 1 जून को घर बैठे देखिए ‘बड़े घर की बेटी’, देवरानी-जेठानी में कौन पड़ेगी भारी

भोजपुरी फिल्म ‘बड़े घर की बेटी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 जून को बी4यू चैनल पर होने जा रहा है. इसमें भोजपुरिया क्विन अंजना सिंह और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

By Rajnikant Pandey | May 31, 2024 6:35 PM

Bhojpuri Film : जून माह की शुरुआत शनिवार से हो रही है और ये वीकेंड भोजपुरिया दर्शकों के लिए खास होने वाला है. बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘बड़े घर की बेटी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 जून को बी4यू चैनल पर संध्या साढ़े छह बजे होने जा रहा है. महिला सशक्तीकरण पर आधारित इस फिल्म में भोजपुरिया क्विन अंजना सिंह और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं. दोनों ने क्या खूब बेहतरीन अदायगी निभायी है.
हाल ही में यूट्यूब चैनल बी4यू भोजपुरी पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. ट्रेलर देखकर आपको भी इसका एहसास हो जायेगा….

फिल्म में हाईवोल्टेज ड्रामा है, जिसके जरिये दिखाया गया है कि जब भारी-भरकम दान-दहेज लेकर बड़े घर की बेटी ससुराल में कदम रखती है, तो कैसे अपने नखरों से ससुराल वालों के नाक में दम कर देती है.
इसमें शुरुआत में दिखाया गया है कि अंजना सिंह को अपने देवर के लिए एक सुंदर बहू की तलाश है. रिश्ता तय होता है अंजना सिंह से, जो अमीर खानदान की बेटी है. दहेज में वह खूब सारा रुपया-पैसा लेकर आती है, मगर फिर ससुराल में अपना असली रंग दिखाती है और देवरानी-जेठानी के बीच जंग शुरू हो जाती है. उम्दा संवाद व बेहतरीन निर्देशन, गीत-संगीत के जरिये पूरी कहानी कही गयी है. अंत में बहू को अपनी भूल का एहसास हो जाता है. फिल्म के जरिये एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गयी है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ के कटआउट से पटे बिहार-यूपी के सिनेमाघर, अब 7 जून का इंतजार

फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, अंजनी तिवारी और नीलाभ तिवारी हैं, जबकि निर्देशक संजीव बोहरपी हैं.
निर्माता नीलाभ तिवारी के अनुसार, ‘बड़े घर की बेटी’ की कहानी परिवार व रिश्तों की अहमियत दिखाती है. यह हर आम परिवार की कहानी है. इससे दर्शक खुद को कनेक्ट कर पायेंगे. नीलाभ तिवारी आगे कहते हैं कि कल जहां भी वोट होने वाले हैं, वहां के दर्शकों से अपील है कि आप 1 जून को पहले वोट जरूर करें और संध्या में इस फिल्म का आनंद लें. दोनों काम आप सपरिवार करें. अगला दिन भी छुट्टी का है, अत: 2 जून को सुबह साढ़े नौ बजे फिल्म का पुनर्प्रसारण किया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग एक बेहतरीन फिल्म देख सकें.

आपको बता दें कि फिल्म ‘बड़े घर की बेटी’ के स्क्रिप्ट राइटर अरविंद तिवारी हैं और कला अंजनी तिवारी का है. डीओपी विजय मंडल का है. नृत्य कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, संगीत साजन मिश्रा और गीत प्यारेलाल यादव, अरबिंद तिवारी का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता-अभिषेक त्रिपाठी हैं. फिल्म में अंजना सिंह, यामिनी सिंह के अलावा अविनाश साही राकेश बाबू, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा, सोनाली मिश्रा भूपेंद्र सिंह, बीना पांडे मुख्य भूमिका में हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : आंखें नम कर देता है ‘रंग दे बसंती’ का ये गाना, फिल्म बॉर्डर की दिला रहा याद

Next Article

Exit mobile version