Bhojpuri Film : भरपूर मनोरंजन के साथ सार्थक सीख देती है फिल्म ‘बजरंग और अली’

फिल्म में अली के दोस्त बजरंग का किरदार निभाने वाले जयवीर ने ही निर्देशन और लेखन किया है. जयवीर ने बजरंग के किरदार में और सचिन पारिख ने अली के रोल में कमाल का काम किया है.

By Rajnikant Pandey | June 8, 2024 5:57 PM
  • कलाकार : जयवीर, सचिन पारिख, रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह
  • निर्माता : सुरेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा और विशाला शर्मा
  • लेखक और निर्देशक : जयवीर
  • संगीत : युग भुसाल
  • रेटिंग : 4 स्टार

Bhojpuri Film : ‘बजरंग और अली’ एक ऐसी सशक्त फिल्म है, जिसमें भरपूर मनोरंजन तो है ही, साथ ही यह फिल्म देश-समाज को एक सार्थक सीख देने में कामयाब दिखती है. आज की पीढ़ी को यह फिल्म भाईचारे, इंसानियत के जज्बे, सांप्रदायिक सौहार्द्र व एकता का पाठ पढ़ाती है. जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही जाहिर है कि यह अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों- बजरंग और अली की कहानी है.

आपने ने अब तक दोस्ती पर आधारित कई फिल्में देखी होंगी, लेकिन ‘बजरंग और अली’ की कहानी इस मायने में अलग है कि दोनों भिन्न समुदाय से होने के बावजू्द इनका ईमान एक ही है- दोस्ती. दोनों न केवल एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं, बल्कि हर मुसीबत में एक-दूसरे का साथ देते हैं. इस तरह ये दोनों भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश करते हैं. मगर वक्त कुछ ऐसी करवट लेता है कि बजरंग और अली की दोस्ती में दरारें आ जाती हैं, मगर दोनों अपनी दोस्ती और इंसानियत का धर्म नहीं भूलते. वे सबको मिलजुल रहने की सीख देते हैं. इस लिहाज से यह फिल्म आज के दौर में बेहद अहम हो जाती है और यही वजह है कि हर किसी को सिनेमाघर में जाकर इस फ़िल्म को जरूर‌ देखनी चाहिए.

Also Read : Bhojpuri Song : अब भूल जा ‘मरून कलर सड़िया’…ट्रेंडिंग में आयल बा ‘मीठी मीठी बोलिया’

‘बजरंग और अली’ को देखते हुए आपको समझ आयेगा कि इसके हरेक पहलू पर जबरदस्त मेहनत की गयी है, फिर चाहे बात कहानी व पटकथा की हो, उम्दा सिनेमाटोग्राफ की हो, चुस्त संपादन और या फिर जयवीर के बेहतरीन निर्दशन की हो. यह हर मायने में एक उत्कृष्ट फिल्म साबित होती है.

बता दें कि फिल्म में अली के दोस्त बजरंग का किरदार निभाने वाले जयवीर ने ही निर्देशन और लेखन किया है. इसमें दो राय नहीं है कि जयवीर ने बजरंग के किरदार में और सचिन पारिख ने अली के रोल में कमाल का काम किया है. रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह आदि कलाकार भी प्रमुख किरदारों में नजर आये हैं.

कुल मिलाकर ‘बजरंग और अली’ हर मायने में एक बेहतरीन फिल्म है, जो आपके दिलो-दिमाग पर छा जा जाती है. इसे सिनेमा के पर्दे पर एक बार जरूर देखा जाना चाहिए.

Also Read : Bhojpuri Film Review : भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड सेटर बन गयी है फिल्म ‘रंग दे बसंती’

Next Article

Exit mobile version