15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉरर फिल्म ‘भूत’ का फर्स्ट लुक के साथ टीजर हुआ आउट, खुलेंगे पुरानी हवेली के राज

भोजपुरी सिनेमा के हॉरर जॉनर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. भोजपुरी फिल्म 'भूत' का टीजर रिलीज हो चुका है. यहां देखिए, यह फिल्म कितनी डरावनी हो सकती है.

मैडाज मूवीज और वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की नई फिल्म दर्शकों को डराने आ रही है. इस हॉरर फिल्म का नाम “भूत” है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, और प्रतीक सिंह हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

फिल्म के टीजर ने भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, जो और भी धमाकेदार होगा.

उन्होंने कहा कि “भूत” एक डरावनी कहानी है, जो एक पुरानी हवेली के रहस्यों और वहां मौजूद आत्माओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में थ्रिल, सस्पेंस और हॉरर के साथ-साथ कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.

फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह का बयान

उन्होंने बताया कि इस नई हॉरर फिल्म “भूत” में भूत का किरदार मशहूर अभिनेत्री ऋतु सिंह निभाएंगी, जबकि अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह के साथ प्रियंका सिंह भी प्रमुख भूमिका में होंगी.

फिल्म “भूत” का निर्देशन और लेखन प्रसिद्ध अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया है. टीजर में दिखाए गए डरावने दृश्य और सस्पेंस ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को एक नया और रोमांचक हॉरर अनुभव देगी. उन्होंने पूरी कोशिश की है कि फिल्म की कहानी और दृश्य दर्शकों को बांधे रखें और उन्हें एक वास्तविक हॉरर अनुभव प्रदान करें.

फैंस से मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स

पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कई दर्शकों ने टीजर की प्रशंसा करते हुए फिल्म को एक बड़ी हिट बताया है.

फिल्म “भूत” की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ऑडियंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रही है और इस डरावनी यात्रा के लिए तैयार हो रही है. फिल्म के खूबसूरत गानों के सिंगर अमन श्लोक हैं, और गीत साहिल सुल्तानपुरी व शेखर मधुर ने लिखे हैं. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं, कोरियोग्राफी महेश आचार्य ने की है, और एक्शन हीरा यादव ने संभाला है.

Also Read- भोजपुरी फिल्म का साउथ-बॉलीवुड की तुलना में बजट कितना होता है, ये है सबसे महंगी फिल्म

Also Read- घर चलाने के लिए इस एक्टर ने भोजपुरी फिल्मों में किया काम, गोविंदा से है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें