Bhojpuri Film : वर्ल्डवाइड फिल्म्स प्रोडक्शन और मैडज मूवीज प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. यह फिल्म सास और बहू के रिश्तों की कहानी कहती है.
फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ का ट्रेलर यूट्यूब चैनल एंटर10 रंगीला पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और दर्शकों को अब फिल्म के रिलीज का इंतजार है. ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में करीब 84000 लोग इसे देख चुके हैं.
ट्रेलर में एक्ट्रेस रिचा दीक्षित बहू के मुख्य किरदार में नजर आयी हैं. फिल्म की कहानी उनके इर्द-गिर्द बुनी गयी है. ट्रेलर में मनोरंजन, संवेदना, रोमांस, गाने और कलाकारों की अदाकारी का बेजोड़ सामंजस्य देखने को मिल रहा है. यह फिल्म मानवीय संवदेनाओं से परिपूर्ण बतायी जा रही है, जो दिल को छू लेने वाली है.
Also Read : Bhojpuri Film : सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का धांसू ट्रेलर हुआ आउट
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, समीर आफताब, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं. प्रवीण कुमार गुडूरी एक से बढ़कर एक सार्थक फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, उनमें से एक यह फिल्म भी है. प्रवीण कुमार कहते हैं कि यह एक बेहतरीन फिल्म बनी है, जिसे पूरे परिवार को देखना चाहिए. इसमें बहू की भूमिका में रिचा दीक्षित ने बेहतरीन काम किया है, जो यकीनन दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली हैं.
फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ एक उम्दा पारिवारिक कहानी पर बनी है. इस फिल्म के जरिये हम दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ कला की बेजोड़ कृति प्रस्तुत करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा करती है.
Also Read : Bhojpuri Film : जल्द शुरू होगी आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ की शूटिंग
पीआरओ रंजन सिन्हा के मुताबिक, फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ में रिचा दीक्षित के साथ अंशुमान सिंह, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, रिंकू भारती, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं. संगीत साजन मिश्रा का है. गीत दुर्गेश भट्ट का है. छायांकन माही शेरला का है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व सोनू ने दिया है. कला रणधीर एन दास का है. एक्शन दिनेश यादव हैं. जबकि डीआइ विजय सिंह हैं. कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं.