17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: फ़िल्म सदा सुहागन में निरहुआ के साथ दिखेंगी आम्रपाली जानिए इस फिल्म में क्या है खास

भोजपुरी सिनेमा निर्माता प्रदीप के शर्मा अपनी फिल्मों में नए कांसेप्ट के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से वे अपनी पारिवारिक फ़िल्म 'सदा सुहागन' में ऐसा ही कुछ करने वाले हैं.

भोजपुरी सिनेमा निर्माता प्रदीप के शर्मा अपनी फिल्मों में नए कांसेप्ट के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से वे अपनी पारिवारिक फ़िल्म ‘सदा सुहागन’ में ऐसा ही कुछ करने वाले हैं. उनकी इस फ़िल्म में स्क्रीन पर जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और दो खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे व काजल राघवानी एक साथ नज़र आने वाली हैं. प्रदीप के शर्मा ने खुद ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ‘सदा सुहागन’ मेरी अब तक की सभी फिल्मों से अलग और नई होगी. हम फ़िल्म की कास्टिंग एक सार्थक बदलाव के साथ पटकथा के अनुसार कर रहे हैं. इस बार हमने अपनी फिल्म के लिए मंजे हुआ अदाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ दो अद्भुत अदाकारा आम्रपाली और काजल को लेकर आ रहे हैं. उम्मीद है यह दर्शकों को पसंद भी आएगी.प्रदीप ने कहा कि मैं भोजपुरी के स्टीरियो टाइप को तोड़ कर ऐसी सिनेमा बनाने की कोशिश हर बार करता हूँ, जो सिनेमा के स्तर को आगे बढ़ाए.

आपको बता दें कि प्रदीप अब तक खेसारीलाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू को लेकर फिल्मे कर चुके हैं और नई फिल्म सदा सुहागन में निरहुआ को लेकर आ रहे हैं. वहीं, हाल के दिनों में पावर स्टार पवन सिंह के साथ वायरल तस्वीर इस बात की ओर इशारे करती है कि वे जल्द ही पवन के साथ भी कोई प्रोजेक्ट लेकर आ सकते हैं. बहरहाल, ये देखना दिलचस्प है कि फ़िल्म सदा सुहागन कब तक आती है और दर्शकों को कितना पसंद आएगी.

प्रदीप के शर्मा ने इससे पहले डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा जैसी फिल्में कर चुके हैं. ये सारी फिल्में एक दूसरे से अलग और नायाब थी. अब आशिकी और सबका बाप अंगूठा छाप आने वाली है. उसी क्रम में सदा सुहागन पर हम नए सिरे से नए स्टार कास्ट के साथ लेकर आने वाले हैं. उम्मीद है दर्शकों को ये फ़िल्म जरूर पसंद आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें