Loading election data...

Bhojpuri Film : सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

सिनेमाघरों में इन दिनों एसआरके म्यूजिक के बैनर तले निर्माता रौशन सिंह और खेसारीलाल यादव की फिल्म "रंग दे बसंती" धूम मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है.

By Devendra Kumar | June 15, 2024 6:53 PM
an image

Bhojpuri Film : भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना की हालिया रिलीज फिल्म “रंग दे बसंती” का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. एसआरके म्यूजिक के बैनर तले, निर्माता रौशन सिंह और खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” इतिहास रचने को तैयार है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मालूम पड़ रहा है. इस फिल्म को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल रहा है और लोग एक-दूसरे को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसके चलते इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. मालूम हो कि भोजपुरी फिल्में पैन इंडिया रिलीज नहीं होती हैं, लेकिन निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने अपनी फिल्म “रंग दे बसंती” को पैन इंडिया रिलीज करने का साहस दिखाया और जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म “रंग दे बसंती” में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडे और डायना खान नजर आ रही हैं.

250 सिनेमाघरों में किया गया रिलीज

फिल्म “रंग दे बसंती” को देशभर में करीब 250 थिएटर्स में रिलीज किया गया है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के निर्माता का कहना है कि जिस उद्देश्य से हमने फिल्म बनायी थी, वो पूरा होता दिखायी दे रहा है. क्योंकि, एक वर्ग जो भोजपुरी फिल्मों से कटा हुआ था, मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से दर्शकों ने थियेटर में आना शुरू किया है. हालांकि, फिल्म का बजट करोड़ों का है और यह भोजपुरी की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म भी है. ऐसे में अनुमान है कि फिल्म आगामी कुछ एक दिनों में अपनी लागत वसूल करने में सफल रहेगी और मुनाफे में रहेगी.

मल्टीप्लेक्स में फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं दर्शक

फिल्म के लिए सबसे सकारात्मक बात ये है कि इसके दर्शक मल्टीप्लेक्स में फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं और लोग एक-दूसरे को इस फिल्म को देखने के लिए कह भी रहे हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि रौशन सिंह ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनको मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज होने का मौका मिले. क्योंकि, अभी तक ऐसा नहीं होता आया है. उन्हें मल्टीप्लेक्सेस में अच्छी टिकट बुकिंग की खबर मिल रही है. इस तरह फिल्म को लेकर अच्छी-खासी हाइप देखने को मिल रही है.

कई राज्यों में एक साथ रिलीज की गयी फिल्म

दिलचस्प है कि भोजपुरी फिल्म “रंग दे बसंती” को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में भी रिलीज की गयी है, जिसके डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं. मालूम हो कि फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी हैं. फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा हैं और संगीतकार ओम झा. फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.

Also Read :BHOJPURI FILM : ‘पापा के प्यार, माई के दुलार’ फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ दिखेंगे आर्यन बाबू

Exit mobile version