Bhojpuri Film : ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज के साथ छायी, प्रदीप पांडेय संग आम्रपाली व संचिता ने आग लगायी

निर्माता निशांत उज्जवल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ सिनेमाघरों में आ चुकी है और इसे भोजपुरी सिनेप्रेमियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं शानदार ओपनिंग से फिल्म के निर्माता-निर्देशक गदगद हैं...

By Rajnikant Pandey | May 4, 2024 4:17 PM
an image

Bhojpuri Film : दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हुआ और निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और सभी शोज हाउसफुल बताये जा रहे हैं. यहां तक कि इस साल आयी तमाम भोजपुरी फिल्मों के मुकाबले यह फिल्म तगड़ी कमायी कर रही है.
अभी पिछले महीने ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. यूट्यूब की बेहद सफल भोजपुरी फिल्म रही ‘निरहुआ हिंदुसतानी 2’ के बाद इसमें भोजपुरी की हॉट अदाकारा आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी ने स्क्रीन शेयर किया है, वहीं इनके साथ मुख्य भूमिका में भोजपुरी इंडस्ट्री के शाहरुख खान कहे जाने वाले अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू हैं.

Official Trailer | कभी खुशी कभी गम | #Pradeep Pandey Chintu | #Amrapali Dubey | #Sanchita Banerjee
‘कभी खुशी कभी गम’ का ट्रेलर यहां देखें

80 फीसदी कलेक्शन के साथ खत्म हुआ बॉक्स ऑफिस का सन्नाटा

फिल्म की जबरदस्त सफलता से उत्साहित निर्माता निशांत उज्जवल बताते हैं कि इस फिल्म को शंकर टॉकीज सीतामढ़ी, संगीत मोतिहारी, नेशनल हाजीपुर, पंकज छपरा, सपना आरा, मीरा सहरसा सहित करीब दो दर्जन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. सभी जगह करीब 80 प्रतिशत से अधिक कलेक्शन होने की खबर है. वहीं फिल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह कहते हैं कि यह मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक फिल्म है, जिसमें रिश्तों की धूप-छांव को खूबसूरती से दर्शाया गया है. फिल्म की भव्यता में कोई कमी नहीं है. इसमें अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे व संचिता बनर्जी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. उनका दावा है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म अब तक बनी सभी भोजपुरी पारिवारिक फिल्मों से अलग है. दर्शकों को एक बार जरूर सपरिवार इस फिल्म को देखना चाहिए. फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है. भीषण गर्मी के बावजूद सारे शोज हाउस फुल चल रहे हैं. इस साल रिलीज फिल्मों में सबसे अच्छा कलेक्शन इस फिल्म को मिला है.

Also Read : Bhojpuri Film : जारी हुआ पारिवारिक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फर्स्ट लुक

निर्माता निशांत की अगली फिल्म होगी पवन सिंह स्टारर ‘सूर्यवंशम’

पीआरओ रंजन सिन्हा की मानें तो पिछले साल दुर्गा पूजा के आसपास संघर्ष 2, हर हर गंगे, विवाह 3 आदि फिल्मों के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो सन्नाटा पसर गया था, वो इस फिल्म के साथ खत्म हुआ. आगे वे बताते हैं कि निर्माता निशांत उज्ज्वल की भोजपुरी फिल्म ‘माई प्राइड ऑफ भोजपुरी’ जियो पर ब्लॉक बस्टर रही है और इनकी आनेवाली धमाकेदार फिल्म ‘सूर्यवंशम’ है, जिसमें पावर स्टार पवन सिंह की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगी.
फिल्म में अन्य मुख्य कलाकारों की बात करें तो इसमें महानायक कुणाल सिंह के साथ स्व बृजेश त्रिपाठी, राम सुजान सिंह, पल्लवी कोहली, श्रद्धा नवल, हर्ष, बबलू खां, सुजीत भट्ट, आर्यन सिंह, दीपक सिन्हा व सूर्य द्विवेदी अहम भूमिकाओं में नजर आये हैं.

Bhojpuri film : ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज के साथ छायी, प्रदीप पांडेय संग आम्रपाली व संचिता ने आग लगायी 3

फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व अवध प्रसाद हैं. जबकि सह-निर्माता डॉ संदीप उज्जवल एवं सुशांत उज्जवल हैं. वहीं लेखक नन्हे पांडेय हैं. संगीत ओम झा ने दिया है और गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और शेखर मधुर ने लिखे हैं. एक्शन दिलीप यादव का है. कोरियोग्राफी राम देवन की है. डीओपी मनोज सिंह हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का ट्रेलर जारी, दिखेगा यश कुमार का धाकड़ अंदाज

Next Article

Exit mobile version