20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film Review : भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड सेटर बन गयी है फिल्म ‘रंग दे बसंती’

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ देश प्रेम, परिवार और संघर्ष की कहानी को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है. निर्देशक प्रेमांशु सिंह की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने इसमें हर बात का बारीकी से ध्यान रखा है.

Bhojpuri Film : देश भर के 250 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ दर्शकों पर मनोरंजन का रंग जमाने में सफल रही है. खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान स्टारर यह भोजपुरी फिल्म रिलीज के दिन से हाउसफुल चल रही है. मल्टीप्लेक्स, पीवीआर के साथ इसे सिंगल थियेटर में भी रिलीज किया गया है. जानते हैं बॉक्स ऑफिस व दर्शकों की कसौटी पर इस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा…

झकझोर देने वाला है फिल्म का क्लाइमेक्स

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ देश प्रेम, परिवार और संघर्ष की कहानी को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है. इसके निर्माता रौशन सिंह, सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने इसमें हर बात का बारीकी से ध्यान रखा. इसी का नतीजा है कि दर्शकों को यकीन नहीं हो रहा कि भोजपुरी में भी ऐसी फिल्म बन सकती है. सभी इसकी तुलना जेपी दत्ता की बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर से कर रहे हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स झकझोर देने वाला है.

दिलों पर प्रभाव छोड़ती है दमदार अदाकारी

Whatsapp Image 2024 06 08 At 11.02.38 1
Bhojpuri film review : भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड सेटर बन गयी है फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 2

फिल्म में खेसारीलाल यादव एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर अपनी दमदार अदाकारी का प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस रति पांडेय की यह पहली फिल्म है, उनका स्वैग बताता है कि वे इस इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वाली हैं. उनके साथ डायना खान की बेहतरीन अदाकारी न भूलने वाली है. वहीं राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद आदि कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से फिल्म में जान फूंक दिया है.

Also Read : भोजपुरी फिल्मों का नजरिया बदलेगी रंग दे बसंती फिल्म

दलेर मेहंदी, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा जैसे गायकों की आवाज

पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में दलेर मेहंदी, कैलाश खेर और ऋचा शर्मा जैसे मशहूर कलाकारों की आवाज सुनाई दी है. इससे कहा जा सकता है कि यह नया प्रयोग हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी फिल्म के करीब लाता है. इसके सभी गाने दर्शकों को बांधे रखते हैं. इसके अलावा खेसरी लाल यादव, कल्पना, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, जितेश शंकर, संध्या सरगम, अंकिता मिश्रा परब की आवाज भोजपुरी की मिठास को लोगों के दिलों में उतारती नजर आती है.इस फिल्म के संगीतकार ओम झा और कृष्णा बेदर्दी हैं, जबकि गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा, कृष्णा बेदर्दी, सत्या सावरकर हैं.

बेहतरीन निर्देशन ने कहानी को किया जीवंत

निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने ‘रंग दे बसंती’ को बेहद खूबसूरती और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने में कामयाब दिखे हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और उनके निर्देशन ने कहानी को और भी जीवंत बना दिया है. उन्होंने फिल्म में एक सार्थक संदेश को सरलता और संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है, जो फिल्म की मजबूत कड़ी है.

4 स्टार डिजर्व करती है फिल्म ‘रंग दे बसंती’

कुल मिला कर ‘रंग दे बसंती’ मनोरंजक से भरपूर और दिलों में देश भक्ति के जज्बे को जगाने वाली फिल्म है. बेहतरीन अदाकारी और मजबूत निर्देशन ने इसे एक अविस्मरणीय फिल्म बना दिया है. भले इस फिल्म को शुरुआती दौर से विवादों से गुजरना पड़ा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में सफल रही है. इसे कहते हैं- ‘देर आये, पर दुरुस्त आये’.यह फिल्म 5 में से 4 स्टार डिजर्व करती है. जिस दौर में सिंगल थिएटर की विदाई हो रही है और भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों को मल्टीप्लेक्स तक लाना टेढ़ी खीर है, वहां यह फिल्म एक ट्रेंड सेट करती दिख रही है कि अब भोजपुरी फिल्में भी किसी मायने में साउथ और बॉलीवुड से कम नहीं. उम्मीद है कि आगे ऐसी ही बड़े बजट की भव्य भोजपुरी फिल्में आती दिखेंगी.

Also Read : Bhojpuri Movie: रिलीज होते हीं भोजपुरी फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ बनी दर्शकों की पहली पसंद…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें