12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : आंखें नम कर देता है ‘रंग दे बसंती’ का ये गाना, फिल्म बॉर्डर की दिला रहा याद

खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो 7 जून को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दिल को छू लेने वाला प्यारा-सा एक गीत एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.

Bhojpuri Film : भोजपुरिया लोगों के ‘करेजा’ बन चुके सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो 7 जून को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, फिल्म से एक-एक कर पर्दा हटाया जा रहा है. इससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
पिछले दिनों फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें खेसारीलाल यादव का डेडली लुक देखने को मिला. इसमें वे हाथ में राकेट लांचर लिये नजर आये हैं. अब देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म का दिल को छू लेने वाला प्यारा-सा एक गीत ‘बोलs कहिया अईबs’ एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.

Also Read : Bhojpuri Cinema : ‘रंग दे बसंती’ बनी पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म, 7 जून को होगी रिलीज

खास है कि इसे खुद खेसारीलाल यादव ने गाया है. इस गीत को सुन कर वाकई यकीन करना मुश्किल है कि अपनी आवाज से हंगामा मचा देने वाले गायक खेसारीलाल ने मध्यम सुर में इतना सुरीला गीत गाया है कि आंखें नम हो जाती हैं. ये गीत कुछ-कुछ बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर का लोकप्रिय गाना- ‘‘संदेश आते हैं… हमें तड़पाते हैं… कि घर कब आओगे… लिखो कब आओगे….’’ की याद दिलाता है. इसे सुन कर आप भी कह पड़ेंगे कि ‘‘खेसारीलाल भोजपुरी की शान हैं… जान हैं…’’ जैसा कि उनके फैंस उनके बारे में हमेशा कहते हैं.
रिलीज के बाद कुछ ही घंटों में करीब 40 हजार लोग इसे देख चुके हैं. एक फैंस ने प्रतिक्रिया दी है- ‘‘दिल को टच कर गया ये सॉन्ग… ब्लॉकबस्टर हिट होगा’’. वहीं औरों ने कहा है- ‘‘बहुत ही बेहतरीन गाना है बहुत दिन बाद ऐसा सुनने को मिला है…दिल छुलेहला भाई!’’ अपने-अपने अंदाज में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
आप भी एक बार सुनिए Rang De Basanti का ये गाना –

एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है ये गीत

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह के अनुसार, यह भोजपुरी की पहली डॉल्बी एटम्स फिल्म बनी है, जो देश भर में करीब 250 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म भी बतायी जा रही है. फिल्म के सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं.

इसकी कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी का डेडली लुक आया सामने, 7 जून को होगी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें