Bhojpuri Film : स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत स्टारर ‘सुहाग के बंटवारा’ की शूटिंग शुरू
फिल्म को लेकर निर्माता विनय सिंह ने बताया कि ‘सुहाग के बंटवारा’ एक अनूठी कहानी है, जो हर वर्ग के दर्शकों को नया अनुभव देगी. फिल्म समाज के अनछुए पहलुओं को भी उजागर करेगी.
Bhojpuri Film : यशी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘सुहाग के बंटवारा’ का भव्य मुहूर्त संपन्न होने के साथ इसकी शूटिंग शुरू हो गयी है. इसमें खूबसूरत अभिनेत्री स्मृति सिन्हा और अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत नजर आयेंगे. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, पंकज तिवारी और मोनिका सिंह हैं. फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी कहते हैं कि यह एक पारिवारिक फिल्म है और फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों और संबंधों पर आधारित है, जो दर्शकों का दिल जीतने वाली है.
फिल्म को लेकर निर्माता विनय सिंह ने बताया कि ‘सुहाग के बंटवारा’ एक अनूठी कहानी है, जो हर वर्ग के दर्शकों को नया अनुभव देगी. फिल्म समाज के अनछुए पहलुओं को भी उजागर करेगी. उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट साबित होगी. वहीं, अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने कहा, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जायेगी. अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत ने कहा, यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है और मैं इसके लिए पूरी मेहनत करूंगा. अपने निर्माता-निर्देशक का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर दिया.
Also Read : Bhojpuri Film : खेसारीलाल ने की नये स्टूडियो की शुरुआत, ‘राजाराम’ की भूमिका में जल्द दिखेंगे
बता दें कि फिल्म ‘सुहाग के बंटवारा’ की कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है. फिल्म के सह निर्णता सीबी रमन और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वहीं प्रोडक्शन कंट्रोल विवेक हैं. फिल्म में स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत के अलावा ऋचा दीक्षित, अनुप अरोड़ा, जे नीलम, श्रद्धा नवल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज करने की योजना है. फिल्म से जुड़े सभी लोग इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मानना है कि फिल्म ‘सुहाग के बंटवारा’ भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगी और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अनुभव देगी.
Also Read : Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा के नये गाने ‘सौतिनिया के सड़िया’ पर दिल हार बैठेंगे आप