Bhojpuri Film: कपिल शर्मा की बुआ ‘उपासना सिंह’ का 14 साल बाद कमबैक, सख्त सास बन ढायेंगी बहु पर कहर
Bhojpuri Film: कपिल शर्मा शो फेम उपासना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में 14 साल बाद फिल्म 'सास सरकार बहु चौकीदार' से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में वह एक सख्त सास का किरदार निभा रही हैं.
Bhojpuri Film: कपिल शर्मा शो फेम उपासना सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल बाद वापसी करने को तैयार हैं. वह यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक सख्त सास का किरदार निभा रही हैं. वहीं, बहु का किरदार यामिनी सिंह और बेटे का जय यादव निभा रहे हैं. एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो में कपिल की बुआ के रोल से घर घर में मशहूर हैं. अब उनकी वापसी से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म की कहानी क्या होगी.
सास सरकार बहु चौकीदार की कहानी
उपासना सिंह की अभिनीत सास सरकार बहू चौकीदार की कहानी सास-बहू के रिश्ते पर केंद्रित है, जो उनके खट्टे-मीठे नोक झोंक को दर्शाती है. फिल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुड्डरी ने किया है. वहीं, फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं. अब बारी है स्टार कास्ट की तो फिल्म में इस फिल्म में उपासना सिंह के अलावा यामिनी सिंह,जय यादव, विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, देव सिंह और मनोज टाइगर जैसे अहम मुख्य भूमिकाओं में हैं. जबकि, इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुई है.
फिल्म को लेकर उपासना ने क्या कहा
उपासना सिंह ने फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ के बारे में बात करते हुए बताया कि जैसे ही उन्होंने इसकी कहानी सुनी, वैसे ही वह फिल्म में काम करके को राजी हो गई थीं. एक्ट्रेस को यह भरोसा है कि उनकी यह अपकमिंग फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी.
उपासना सिंह ने की मेकर्स की तारीफ
उपासना सिंह ने आगे फिल्म भोजपुरी सिनेमा चैनल के प्रोग्रामिंग हेड विनय सिंह और निर्माता पंकज तिवारी की तारीफ करते हुए बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने बहुत अच्छी स्टोरी का सिलेक्शन किया और उन्हें बहुत विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी.