20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिटिया की विदाई से आंखें नम, इस स्पेशल सॉन्ग को देखकर समझ सकेंगे एक पिता के दिल का दर्द

Bhojpuri Hit Songs: भोजपुरी में हर तरह के गाने बनते हैं. विवाह पर भई कई गाने बनते हैं. सोशल मीडिया पर एक विवाह गीत वायरल हो रहा है. गाने का टाइटल ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे’ है.

Bhojpuri Hit Songs: भोजपुरी और हिंदी में हर तरह के गाने बनते हैं. विवाह पर कई गाने बनाए जाते हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक विवाह गीत वायरल है. गाने की टाइटल दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे’ है. गाने को रवि चोपड़ा ने गाया है. हिंदी में बना यह गाना इमोशनल और सच्चाई को बयां करने के लिए काफी है.


Also Read: सोशल मीडिया पर ‘लेडी दबंग’ रिटर्न्स, इस नए अवतार में रानी चटर्जी मानो पूछ रही हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा?
शादी से जुड़ी रस्मों का बखूबी चित्रण

सोशल मीडिया पर वायरल दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे गाने में शादी की हर रस्म को जीवंत बनाने की कोशिश की गई है. गाने की लाइन्स में विवाह के आयोजन और धार्मिक क्रियाकलापों को शामिल किया गया है. इस खास गाने में बिटिया की विदाई के समय की स्थिति का भी बखूबी पिक्चराइजेशन किया गया है.

Posted : Abhishek.

Also Read: VIDEO: मोनालिसा और विक्रांत की ‘दीवानगी’ का कमाल, सोशल मीडिया पर क्यूट कपल का जबर धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें