14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी 5-10 रुपए भी नहीं मिलते थे, आज है करोड़ के मालिक, यहां जाने खेसारी लाल यादव का नेटवर्थ

खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. आज वह भले ही एक फिल्म के लिए लाखों रुपये लेते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब खेसारी बेहद गरीब थे.

खेसारी लाल यादव आज किसी चीज के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. खेसारी लाल के फैंस अब सिर्फ यूपी-बिहार में ही नहीं, बल्कि देश-विदेशों में भी मौजूद हैं. खेसारी अपनी कठिन मेहनत के बलबूते आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने करियर के संघर्ष भरे दिनों को याद किया, जब वह 5-10 रुपये के लिए भी तरसते थे.

संघर्ष पर ये बोला खेसारी लाल ने

खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में कई फिल्मों और गानों में काम किया है। हालांकि, फिल्मों में आने से पहले उनकी जिंदगी काफी गरीबी में गुजरी है. महज 6 साल की उम्र से काम शुरू करने वाले खेसारी लाल हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की, जिसमें उनके घर-परिवार, पत्नी और करियर में संघर्ष के हर पहलू को उठाया गया. खेसारी ने बताया कि चाचा-ताऊ के सभी बच्चों को मिलाकर वे सात भाई थे.

बहुत गरीब था खेसारी का परिवार

जब खेसारी लाल यादव की चाची का निधन हो गया, तो उनके बच्चों का ख्याल भी खेसारी के माता-पिता ने रखा. उनका परिवार बहुत गरीब था, और गरीबी का आलम यह था कि सातों भाई-बहन एक ही पैंट पहनते थे. खेसारी का कहना है कि भले ही उन दिनों वे गरीब थे, लेकिन उनकी जिंदगी में बहुत सुकून था. एक्टिंग और गानों के दम पर पहचान बनाने वाले खेसारी लाल कभी सड़कों पर लिट्टी-चोखा भी बेचते थे.

भीषण गर्मी में बस की छत पर किया सफर

आज के दौर में लाखों-करोड़ों कमाने वाले खेसारी लाल यादव कभी 10 रुपये के लिए तरसते थे. उन्होंने पॉडकास्ट में इस बात को स्वीकार किया। खेसारी ने बताया कि आज भी जब स्टेज शो के दौरान कोई उन्हें 10 रुपये देता है, तो वह खुशी से उसे रख लेते हैं, क्योंकि उन्हें इस 10 रुपये की असली कीमत पता है. उन्होंने 10 रुपये से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया कि एक बार वह मोतिहारी में फुटपाथ पर सोए थे और सिर्फ पांच रुपये बचाने के लिए मई की भीषण गर्मी में बस की छत पर सफर किया था.

खेसारी लाल नेटवर्थ

खेसारी लाल की नेटवर्थ की बात करें तो बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार खेसारी की कुल संपत्ति करीब 14 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. भोजपुरी स्टार हर गाने के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

Also Read- खेसारी लाल यादव का वो गाना जो ना था कोई फिल्म मे, फिर भी यूट्यूब पर देख चुके हैं 9 करोड़ लोग

Also Read- खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ये जोड़ी पर फैन्स हो गए फिदा, 157 M से ज्यादा व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें