Bhojpuri Holi Song: होली पर धमाल मचाएगा पवन सिंह का नया सॉन्ग ‘लहंगवा लाल हो जाई’, फैंस बोले- पावर स्टार के गाने के बिना…

Bhojpuri Holi Song: पावरस्टार पवन सिंह का नया होली सॉन्ग लहंगवा लाल हो जाई रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आइए जानते हैं इस सुपरहिट गाने के बारे में.

By Divya Keshri | March 14, 2025 1:53 PM
an image

Bhojpuri Holi Song: जैसा कि आपको पता है, होली आने में अब कुछ ही समय बचा है. चारों तरफ सिर्फ होली के गाने गूंज रहे हैं और इस त्यौहार के माहौल में असली तड़का भोजपुरी गाने ही लगाते हैं. इसी बीच, भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह एक और धमाकेदार सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसका नाम है लहंगवा लाल हो जाई. रिलीज होते ही यह जबरदस्त होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लहंगवा लाल हो जाई सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

पवन सिंह के नए गाने लहंगवा लाल हो जाई को पवन सिंह ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अदाकारा खुशी तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके डांस और केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को पवन के साथ शिल्पी राज ने गाया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही इसके व्यूज और भी बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही यह यूट्यूब पर #2 On Trending पर भी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

फैंस के जबरदस्त रिएक्शन

पवन सिंह और खुशी तिवारी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब सिर्फ यही बजेगा होली पर.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “पवन सिंह के गाने के बिना हर चीज अधूरी लगती है.” फैंस इस गाने को जल्द ही यूट्यूब पर #1 On Trending पर लाने की बात कर रहे हैं.

पवन सिंह के सुपरहिट गाने

अगर पवन सिंह के कुछ अन्य सुपरहिट गानों की बात करें, तो इनमें “कमरिया हिला रही है”, “लहे लहे रंगब सलवरवा”, “लहंगवा लस-लस करता”, और “फलाना बो फरार भईली” शामिल हैं. इन सॉन्ग्स ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इन गानों पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स आए हैं.

Next Article

Exit mobile version