Bhojpuri Kanwar Song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा – आंसू गंगा जल भइल…

खेसारी लाल यादव का कांवड़ गीत 'आंसू गंगा जल भइल' आज टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

By Ashish Lata | August 17, 2023 12:53 PM
undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 7

जब लोगों का दिल टूटता है, तब अक्सर दिल टूटे लोग कोई ना कोई गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन करोड़ों लोगों का इमोशन बन चुके खेसारीलाल यादव का जब दिल टूटा तो वे भोले बाबा के शरण में पहुंच गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं, उनके नए रिलीज भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” की, जो रिलीज के साथ अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 8

इस गाने की थीम बेहद आकर्षक है और इसमें भक्ति के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी देखने को मिलती है. गाने में खेसारीलाल यादव की आवाज और अभिनय दोनों रिझाने वाला है. हिट मशीन खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” आज टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 9

वहीं खेसारीलाल यादव ने भी इस गाने को शानदार बताया और कहा कि इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट है, जो अलग हट कर है. अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला.

Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 10

ऐसे में उन्होंने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि टी-सीरीज़ देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी है और इसके सारे प्रोजेक्ट अलग और नायाब होते हैं या आपको हमारे गाने में भी देखने को मिलेगा. मैं बस यही चाहूंगा कि इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 11

आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” के गीतकार विशाल भारती हैं, जबकि संगीतकार मोनू सिन्हा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. उन्होंने कहा कि खेसारीलाल यादव के गानों की डिमांड लोगों में खूब है.

Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 12

यह गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रील्स भी बना रहे हैं. आने वाले दिनों में यह गाना ब्लॉक बस्टर बनकर उभरेगा. वीडियो निर्देशक पवन पाल हैं. परियोजना समन्वय (टीम-टी-सीरीज़) सोनू श्रीवास्तव हैं.

Next Article

Exit mobile version