14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshara Trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म ‘अक्षरा’ का धांसू ट्रेलर

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म अक्षरा का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो को दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव और निर्देशक देव पांडेय एवं लेखक राकेश त्रिपाठी हैं.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 10

भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म “अक्षरा” का धांसू ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अक्षरा सिंह कई शेड्स में नजर आ रही हैं.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 11

फिल्म के ट्रेलर में अक्षरा सिंह समाज में शिक्षा की अलग को जगाने की जिद लिए नजर आती हैं, जिन्हें रोकने का प्रयास समाज की कुरीतियों के साथ-साथ शिक्षा माफिया भी करते हैं, लेकिन अक्षरा सिंह इन सब बधाओ को पार कर बच्चों को शिक्षित करने में लगी रहती हैं.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 12

ट्रेलर में अक्षरा सिंह एक्शन करती भी नजर आ रही है. पूरे ट्रेलर में एक्ट्रेस एक घरेलू महिला की तरह साड़ी में जरूर नजर आती है, लेकिन उनका अपीरियंस एक सशक्त महिला की है जो इस फिल्म के ट्रेलर को और भी खास बनाती है.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 13

फिल्म “अक्षरा” के फर्स्ट लुक और सेकंड लुक ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है. अब जब यह ट्रेलर आया है, तो लोग इसे काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 14

अक्षरा सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ. ट्रेलर का रन टाइम तकरीबन 4 मिनट है. इसकी शुरुआत एक सशक्त संदेश के साथ होती है, जिसमें कहा जाता है कि धरती पर विद्या का दान महादान होता है और फिर स्कूल में बच्चों को पढ़ाती अक्षरा सिंह नजर आती हैं.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 15

फिर अक्षरा की शादी एक फौजी से हो जाती है और जब वह ससुराल आती है तो उसे कहा जाता है कि वह स्कूल में पढ़ा सकती है, लेकिन सर से पल्लू नीचे नहीं कर सकती.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 16

अक्षरा ऐसा ही करती है और स्कूल में पढ़ाने लगती है, लेकिन फिर नजर उन पर एजुकेशन माफिया की पड़ती है और स्कूल में उसके षड्यंत्र से ताला लग जाता है. यह अक्षरा को निराश करता है लेकिन अपने दृढ़ संकल्प से वह स्कूल को फिर से खोलने यत्न करती है और इस क्रम में उन्हें माफियाओं के साथ दो-दो हाथ भी करनी पड़ती है.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 17

रत्नाकर कुमार कृत फिल्म अक्षरा को लेकर अक्षरा सिंह कहती है कि इस फिल्म की कहानी ने मुझे फिल्म करने के लिए कन्वेंस कर लिया और आज यह फिल्म बनकर तैयार है.

Undefined
Akshara trailer: सिर पर पल्लू रख शिक्षा माफिया से लड़ती है अक्षरा सिंह, देखें फिल्म 'अक्षरा' का धांसू ट्रेलर 18

अक्षरा सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्में अभी तक भोजपुरी में नहीं बनी जो शिक्षा और माफिया के साथ समाज की कुरीतियों को एक साथ उठाए. मुझे फिल्म करके बहुत मजा आया है. अब दर्शकों की बारी है मैं अपील करुंगी कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो तो सभी लोग सिनेमाघर में अपने परिवार के साथ जाकर अक्षरा जरूर देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें